*नवगठित मोहला मानपुर अं. चौकी जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई …पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
240

नवगठित मोहला मानपुर आ.चौकी ज़िला पुलिस कि बड़ी कार्रवाही अंतरराज्य मवेशी तस्करो को किया

 

 

 

गिरफ्तार। 19 नग मवेशी को वाहन सहित किया जप्त नवगठित मोहला मानपुर आ.चौकी ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार भा. पू से. के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश् कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे जिले मे मवेशी तस्करो पर लगाम लगाने कि कव्वद् के त्तर्म्य मे दिनांक 8.9.22 को 19 नग मवेशी भैंस से भारी ट्रक मोहला पुलिस द्वारा जप्त कर अंतरराज्य तस्करो को गिरफ्तार किया गया…..दिनांक 8.9.22

 

को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि अंतर राज्य तस्कर वाहन में अवैध रूप से मवेशी ले जा रहे हैं की सूचना पर थाना प्रभारी मोहला आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में तत्काल एक टीम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित कर रवाना किया गया जो मोहला मानपुर मुख्य मार्ग पर बल्ली ढाबा के पास वाहन क्रमांक सीजी 04एमटी 8647 को रोककर घेराबंदी कर चेक किया गया चेक करने पर वाहन में कुल 19 भैंस जिसमें 10 नग भैंस एवं नव भैंस के बच्चे थे जो कि वाहन में घुसकर क्रूरता पूर्वक बिना पानी के भरे हुए थे वहान चलाक को मौके पर नोटिस देकर पूछा गया तो उसने उक्त मवेशी एवं अंतर राज्य परिवहन मेडिकल रिपोर्ट अनुगप्ती के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया मवेशी को बिहार से आंध्रप्रदेश के तहत जाना बताया

अवैध रूप से मवेशी से भरे वाहन में वाहन चालक संजय प्रजापति पिता सुकलाल प्रजापति सकिन ईरई खुरदा थाना घुमका सहित 4 अन्य आरोपी जो क्रमश 1. सुरेंद्र दास पिता सुखदेव साकिन रामापुर महेशपुर जिला सुलतानपुर बिहार 2 विनोद दास सुरेंद्र दास साकिन जिला समस्तीपुर बिहार 3. अखिलेश पासवान पिता स्वर्ग अर्जुन पासवान ग्राम उदयपुर जिला समस्तीपुर बिहार 4. गजेंद्र ठाकुर पिता गज्जू ठाकुर ग्राम उदयपुर जिला समस्तीपुर बिहार कुल 5 व्यक्ति थे जो मवेशी को अवैध रूप से ले जा रहे थे जिसे विधिवत धारा 91 जा.फा का नोटिस देकर पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं थाना मोहल्ला में अपराध पशु क्रूरता अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4.6.10 के तहत पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सावनी अरविंद यादव आरक्षक तूमेंद रात्रे आरक्षक हमिद यादव आरक्षक पलेश्वर सिद्रर की सराहनीय योगदान रहा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here