ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल पटनम में सागौन तस्करों के हौसले बुलंद ,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण की रिपोर्ट,,,,,,

0
101

ब्रेकिंग न्यूज़
भोपाल पटनम में सागौन तस्करों के हौसले बुलंद

,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण की रिपोर्ट,,,,,,

रात के लगभग 1:30 , से 2:00 बजे के आसपास सीतानगरम और तरलागुडा के बीच सागौनलट्ठा से भरा हुआ टवेरा वाहन को वन परीक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्टॉप एवं ग्रामीण वन सुरक्षा समिति के द्वारा लगभग दो से ढाई लाख का लट्ठा पकड़ा गया है और गाड़ी के साथ ड्राइवर को बी पकड़ा गया है उसका साथी फरार है ड्राइवर का कहना है तेलंगाना भूपाल पल्ली का है लोगों का कहना है कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता परिक्षेत्र अधिकारी कुछ ही महीनों के बाद सेवानिवृत होने वाले है पर हौसले अभी भी कम नहीं हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here