विधायक विक्रम ने दी पटवारी संघ को सौगात,
अहाता व सीसी सड़क कार्य का किया भूमि पूजन
,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
भोपालपटनम-जिला मुख्यालय बीजापुर में पटवारी संघ के भवन में अहाता व सीसी सड़क की आवश्यकता को देखते हुए पटवारी संघ ने बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी से पटवारी संघ भवन के पास आहाता व सीसी सड़क कार्य करवाने की मांग की थी, जिस पर विधायक ने स्वीकृति देते हुए अपने विधायक निधि से पटवारी संघ के भवन में आहाता व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । विधायक द्वारा दिये गए इस सौगात के लिये पटवारी संघ ने विधायक विक्रम शाह मण्डावी का आभार माना ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, पार्षद जितेंद्र हेमला,बाबूलाल राठी,एवम जिले के समस्त पटवारी व आरआई उपस्थित रहे ।