*राज्य स्तरीय कलारीपायट्टू व वूशु विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।….. पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
71

1. कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा राज्य स्तरीय कलारीपायट्टू व वूशु विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।

2. केरल व जम्मू में नेशनल चैंपियनशिप हेतु चयनित खिलाडिय़ों को दी गई अग्रिम शुभकामनाएं।

3. प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद व खिलाड़ियों को खेल हेतु प्रोत्साहन देने तथा स्टेडियम भवन कमरे को रिपेयर कराने दिया गया आश्वासन।

दिनांक 25.08.2022 को कलेक्टर श्री गौरव कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव द्वारा बालोद सरयूप्रसाद स्टेडियम में जिला बालोद के मार्शल आर्ट्स, कलारीपायट्टू व वूशु के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सभी खिलाडिय़ों का सम्मान कर उन्हें आगामी 21वी जूनियर/सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कालीकट केरल व जम्मू कश्मीर एवं कलारीपायट्टू नेशनल चैंपियनशिप केरल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व सैनिक संघ व खिलाड़ियों के खेल, पढ़ाई स्टेडियम में कमरे की सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी सभी गुजारिशों को सुनकर जिला प्रशासन के तरफ़ से प्रोत्साहन देने आश्वासन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here