मोहला ……सी जी टी ए ने अनिश्चितकालीन हड़ताल से बनाई दूरी – जितेंद्र पटेल जिलाअध्यक्ष सीजीडीए मोहला मानपुर चौकी

0
394

मोहला…….नव गठित जिला मोहला मानपुर चौकी के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटेल जिला सचिव श्रीमती निर्मला कसारे, उपाध्यक्ष श्री रफीक खान मानपुर और संरक्षक श्री नरेंद्र सिंह की उपस्थिति में पटेल जी ने बताया की हमारे संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में शुरू की गई अनिश्चित कालीन आंदोलन की अनदेखी करने व अपने अदूरदर्शिता और अनुभवहीनता के कारण ही कर्मचारी अधिकारी का अनिश्चित कालीन आंदोलन की स्थिति टाय टाय फिस की हो गई हैं ।उन्होंने अपने जिले के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा अधिकारी कर्मचारी के इस आंदोलन से अलग रहने की अपील की जिसका परिणाम रहा कोई भी संगठन का साथी इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं ।और कहा की हमारी प्रदेश संगठन का नेतृत्व मजबूत हाथों में हैं उनकी बनाई गई रणनीति के कारण ही आज हमारा संविलियन हुआ और शिक्षक की पूर्ण गरिमा प्राप्त किये। हर बार सफलता दिलाने वाले संजय शर्मा जी के नेतृत्व के प्रति हमारा विश्वास हैं। हमारी लंबित मांगो पर भी उनकी रणनीति बन गई हैं शीघ्र ही प्रथम नियुक्ति की गणना पेंशन के लिये। एल बी संवर्ग के व्याख्याता के प्रमोशन व सहायक शिक्षकों के वे विसंगति, पदोन्नति , व क्रमोंनती, जैसे मांगो पर आंदोलन संभावित हैं। प्रदेश के संभाग प्रभारी श्री विनोद गुप्ता के प्रति भी आभार जताया।प्रांतीय महा सचिव श्री शैलेन्द्र यदु, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री बाबूलाल लाड़े, किशन देशमुख ने नव गठित जिले मोहला मानपुर चौकी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र पटेल, जिला सचिव श्रीमती निर्मला कसारे मैडम औरजिला उपाध्यक्ष श्री रफीक खान जी व सरक्षक श्री नरेंद्र सिंग,श्री अजय पाण्डेय,सहित श्री सईद कुरैशी, नरेंद्र सिंग,पीलालाल देशमुख,दुष्यंत अवस्थी, जोहित मरकाम प्रवीण ठाकुर,मनोज देशमुख, राकेश देशमुख,कमलेश बोरकर, गौरी शंकर साहू, नूतन साहू सेवाराम जोशी, चन्द्रभूषण पाण्डेय, केवल साहू, हीरालाल आर्य गैन्द राम टंडन, कैलाश कन्नौजे, चेतन निषाद, अमिला सर, उर्मिला मेडम चौकी चेतन सोनी, राकेश देवांगन,जितेंद्र ठाकरे अजीताभ वर्मा आशीष वर्मा विष्णु निषाद खिलेन्द्र श्रीमती उर्वशी सेनापति, श्रीमती सुलोचना देशमुख, हेमलता बढ़ाई साहू,मलेश मालेकर, सहित सभी पुरे मोहला ब्लाक को बधाई दी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here