सुनो रायपुर में हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था का हुआ एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के हाथों सम्मान,,,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
रायपुर,:::::::मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में रायपुर पुलिस ने सुनो रायपुर अभियान के अंतर्गत चलाये गए सायबर जागरूकता अभियान के तहत हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था की प्रभा साहू,सिफ़ा सोनम,नीलम सिन्हा,हैदर अली,मिथिलेश चौहान,सुषमा ध्रुव,को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आप को बतादें टिकरापारा थाना प्रभारी अमित कुमार बेरिया के नेतृत्व में हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था ने सायबर जागरूकता अभियान में भाग लिया था।