युकां ने श्रमिक और किसानों का सम्मान कर मनाया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का जन्मदिन ,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,

0
54

युकां ने श्रमिक और किसानों का सम्मान कर मनाया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का जन्मदिन ,,,,,,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,

जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव की उपस्थिती में हुआ सम्मान समारोह

भानुप्रतापपुर :- आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 61वे पर जन्मदिन के अवसर पर  देवेंद्र यादव व श्री आकाश शर्मा निर्देश पर भानुप्रतापपुर सिन्धु भवन में पुर्व जिलाअध्यक्ष पार्षद पंकज राज वाधवानी के नेतृत्व में किसान पुत्र यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के जन्मदिन को  युकां ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव की उपस्थिति में श्रमिक व किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के प्रति बहुत ही ज्यादा उत्साह देखा गया , सर्वप्रथम मध्यस्थ अतिथियों द्वारा समस्त कृषिको श्रमिक जनों के पास जाकर तिलक वंदन करते हुए साल , श्रीफल व मिठाई देते हुए सम्मान किया गया सम्मान समारोह के बाद कृषक श्रमिकों के साथ मिलकर युवा कांग्रेस ने केक काटा एक दूसरे को केक खिलाकर मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन हर्ष के साथ मनाया
उद्बोधन की कड़ी में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा कि मा. भूपेश बघेल जी अपने साढ़े 3 साल के कार्यकाल बहुत से जनकल्याणकार्री निती ले कर आए हैं जिनका सीधा फायदा किसान व मजदूरों को हुआ है चाहे वह 25 सौ रुपए में धान खरीदी हो या गौ मुत्र या गोबर खरीदी हो या आत्मानंद जैसे स्कूल हो यह सारे फैसले देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं लिया जो काम हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने करके दिखाया है , जिस वजह से आज वह सभी के दिल में राज कर रहे हैं ।

जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद पंकज राज वाधवानी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में सबसे पहले किसान व श्रमिकों के उत्थान के बारे में सोचा और लगातार शासन की हर योजना किसान श्रमिकों को देखकर ही बनाई हैं आज प्रदेश के किसान आज भूपेश शासनकाल में अपने आप को खुशहाल पा रहे हैं वही श्रमिक पर्याप्त आय ले रहे हैं  मुख्यमंत्री युवा कांग्रेस के साथियों से अपील की थी कि मेरे जन्मदिन के उपलक्ष में अगर किसी का सम्मान करना है तो देश के अन्नदाता व देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों का सम्मान करके मेरे जन्मदिन को मनाया जाए इसी तारतम्य में आज युकां द्वारा किसान व श्रमिक सम्मान दिवस के रूप में माननीय भूपेश बघेल जी का जन्मदिन हमने मनाया है व उनके दीर्घायु की कामना की है ।। मंच संचालन नरेंद्र कुलदीप जितेंद्र बेंजामिन जी ने किया। आज को सम्मान समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव पार्षद नरेंद्र कुलदीप सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन पूर्व पार्षद सुरेश पंजवानी वरिष्ठ नेता हितेश तिवारी ,शिवा शुक्ला,पारस सोनी, राजीव युवा मितान के अध्यक्ष नवनीत ठाकुर सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर आकाश यदु ,पूर्व शहर अध्यक्ष अजय पंजवानी,तुलाराम साहु , सरपंच छेरकु तुलावी ,वेद देवांगन, निलेश कटझरे , रामनाथ दुग्गा,दिनु नथानी, सियाराम दर्रों ,हमाल संघ,किसान व श्रमिक साथी उपस्थित थे ।

     
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here