*कांकेर के अति नक्सल प्रभावित इलाका ग्राम महला के पास मोटर साईकिल दुर्घटना में घायल राहगीर के मददगार बनें 47 बटालियन महला कैंप के बीएसएफ जवान।*
पखांजूर:-
अपनी अनिवार्य डयूटी की जिम्मेदारियों से एक कदम आगे बढाते हुए, नक्सल विरोधी अभियान में हमेशा तत्पर रहनें वाले प्रहरी BSF कैंप महला के जवानों ने पंखाजूर, कांकेर के अति नक्सल प्रभावित इलाके ग्राम महला के पास मोटर साईकिल की दुर्घटना में घायल राहगीर को प्राथमिक उपचार देकर, BSF की एम्बूलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल, पंखाजूर में पहुंचाया गया।
दिनांक 06/02/2025, गुरुवार को लगभग शाम 07:30 बजे परतापुर – कोयलीबेड़ा मार्ग पार ग्राम महला की ओर जानेवाली सड़क के पास एक मोटर साईकिल (पल्सर) रास्ते में पड़े हुए एक पत्थर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें एक ग्रामीण दुर्गासाय दुग्गा, पिता का नाम श्री रामसाय दुग्गा, उम्र 40 वर्ष, निवासी- डोटोमेटा, उदयपुर, कांकेर गंभीर रूप से घायल हो गये और सड़क पर पड़े दर्द से तड़प रहे थे । उक्त घटना के समय 47 बटालियन बीएसएफ (महला कैंप) की पार्टी उसी इलाके के जंगल में गश्त पर थी । घायल व्यक्ति को तड़पता देखकर जवानों के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर आगे की इलाज के लिए बीएसएफ की एम्बूलेंस से सिविल अस्पताल, पंखाजूर ले जाकर मानवता का परिचय को चरितार्थ किया ।
ज्ञात हो नक्सल विरोधी परिदृश्य में तैनात होने व ड्यूटी की अधिक व्यस्तता तथा श्री विजेंद्र नाथ गंगोली, कमांडेंट, 47 बटालियन बीएसएफ के आदेशानुसार, जवानों की त्वरित कार्रवाई से घायल व्यक्ति की जान बच गई। ज्ञात हो कि 47 बटालियन बीएसएफ के जवानों द्वारा कोयलीबेड़ा – परतापुर मार्ग पर बारमबार राहगीरों और ग्रामीणों की मदद लगातार की जा रही है जिससे ग्रामीणों का विश्वाश BSF के प्रति लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं!