हाटकार्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत हाटकर्रा में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं प्राथमिक माध्यमिक शाला कन्या आश्रम के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली, खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अनुसूईया साहू पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग नीरज भू आर्य सुखदेव सर्पे प्रधान पाठक, उमेश साहू नरेश निर्मलकर शिक्षक एवं राजेश्वरी कांगे, भावना साहू ,सुशीला देहारी शिक्षिका एवं इंद्रा सोनवानी बसंत पुजारी साधना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत में सेक्टर पर्यवेक्षक अनुसूईया साहू द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मानने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया ।
बालिका आज हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह सांस्कृतिक ,राजनीतिक विज्ञान के क्षेत्र में हो ,शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेलकूद में हो।
बिना बेटी के संसार कि कल्पना नहीं की जा सकती। बेटी बेटा को समान समान शिक्षा पोषण मिले क्योंकि बेटी ही आगे चलकर भाभी मां बनेगी और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी जो एक समाज का, राष्ट्र का निर्माण में सहायक होगा।
बेटी का जन्म अभिशाप नहीं वरदान है।इन्हीं” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,,कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजना जैसे नोनी सुरक्षा योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि कार्यक्रम की जानकारी दिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं द्वारा कबड्डी ,खो-खो, क्रिकेट, रस्साकसी, दौड़ आदि खेलकूद कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम में विजेता बालिकाओं को पुरस्कार सम्मानित किया गया है।