*नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*,,,,,,,, *तीन दिन पहले जिले के दो पूर्व सरपंचों की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई थी, लगातार हो रही घटनाओं से इलाकों में दहशत है*

0
30

* नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*तीन दिन पहले जिले के दो पूर्व सरपंचों की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई थी। लगातार हो रही घटनाओं से इलाकों में दहशत है*

बीजापुर:::: बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गांव तिम्मापुर के चीड़पारा मे नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की बीती रात निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है,घटना के बाद से इलाके में दहशत है।

CPRF कैंप से 1 कि.मी. की दूरी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हुई निर्शंस हत्या, घर से बाहर निकालकर बेटे के सामने रात करीब 8:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया वारदात को अंजाम, बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ हमलावरों की हुई हाथापाई,।

आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार मिल चुकी है धमकियां।

सूत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने जताई जा रही आशंका,।
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव की घटना ।

मिली जानकारी के हत्या के वक्त मृतक का बेटा भी मौजूद था। बीच बचाव के दौरान उसे भी नक्सलियों ने डंडों से पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे के आसपास अज्ञात नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम पति स्व जगदीश पदम उम्र 45 वर्ष की गला घोंटकर हत्या कर दी है।

हत्या करके महिला के शव को उसके आंगन में फेंक दिया गया। मौके से नक्सलियों के मद्देड एरिया कमिटी का हस्त लिखित पर्चा भी बरामद हुआ है।

पर्चे में पुलिस मुखबिरी के शक में मृतिका की हत्या करना बताया है। थाना बासागुड़ा द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले जिले के दो पूर्व सरपंचों की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई थी। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here