*बैंक केशियर के रिपोर्ट पर  हुआ मामला दर्ज,रिपोर्ट के 12 घण्टे बाद ही पुलिस ने धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 67,000 रूपया बरामद कर भेजा गया जेल.।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
141

*बैंक केशियर के रिपोर्ट पर  हुआ मामला दर्ज,रिपोर्ट के 12 घण्टे बाद ही पुलिस ने धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 67,000 रूपया बरामद कर भेजा गया जेल.।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

बालोद गुरूर. – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जिला सहकारी बैंक ग्राम पलारी के केशियर दुष्यंत कुमार साहू ने दिनांक 18.08.2022 को लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.08.2022 को रोज की तरह अपने बैंकिंग काम में लगा था, किसानों को पैसा लेनदेन कर रहा था कि इसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे निवासी वर्तमान बेलहारी द्वारा आवाज लगाकर बताया गया कि वह बहुत पहले से विड्राल फार्म भर कर पास बुक को काउंटर में रख दिया था उससे पीछे वालों को रकम मिल गया है इन्हे रकम नही मिला था तब उसने बताया कि वह 70,000 रूपया का विड्राल भरा था कि केशियर द्वारा बोला गया अभी कुछ मिनट पहले ही अपने काउण्टर से 70,000 रूपये का विड्राल सुरेश कुमार कुर्रे को कर चुका हूं किन्तु सुरेश कुमार कुर्रे ने बोला कि वह कोई भी विड्राल नही लिया है तब गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए केशियर एवं बैंक प्रबंधक द्वारा अपने बैंक में स्थित सीसीटीव्ही कैमरा के रिकार्डिंग को पीछे कर देखने पर ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात आरोपी द्वारा कृषक सुरेश कुमार कुर्रे के पास बुक एवं विड्राल फार्म को भीड़ का फायदा उठाकर केशियर काउण्टर में जाकर अपने चेहरे को छुपाते हुए अपने आप को सुरेश कुमार बताकर नगदी रकम 70,000 रूपये केशियर काउण्टर से लेते फुटेज में दिखाई दिया। तब उक्त घटना को पता करने के लिए बैंक प्रबंधक द्वारा 02 दिन तक अपने बैंक में आने जाने वालों को फुटेज दिखाकर पहचान कराया गया किन्तु आरोपी का कोई पता नही चलने पर चौकी कंवर थाना गुरूर में रिपोर्ट करने पर अप. क्र. 382/2022 धारा 419, 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण
में थाना गुरूर से टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश बाबत लगाया गया । गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर
रिपोर्ट से महज 12 घण्टे के अंदर फुटेज के अज्ञात आरोपी को पहचान कर लिया गया जो ग्राम अरमरीखुर्द का रहने
वाला उमेश कुमार साहू का होना पाया गया। जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि उसे रकम की आवश्यकता
थी वह कुछ दिन पहले ग्राम पलारी के जिला सहकारी बैंक का रेकी किया था जिसमें पाया था कि खाता धारक अपने
पासबुक में विड्राल फार्म को भरकर काउण्टर में रख देतें है जिसे बैंक कर्मचारी प्रबंधक से पास कराकर पुनः उसी
काउण्टर में लाकर रखता है जहां पर उसके द्वारा उस खाता धारक का नाम पुकार कर पास बुक का विड्राल उसे दे देता
है। इस दौरान कुछ कृषक खाता धारक लापरवाही कर बैंक को छोड़कर बाहर चले गये रहते थे उनका नाम लेने पर नही
रहने से उस पासबुक और विड्राल को बगल में रख दिया जाता था इसी बात का फायदा उठाकर घटना दिनांक को आरोपी ने डेढ़ घण्टे तक बैंक में रेकी किया। खाता धारक सुरेश कुमार कुर्रे का तीन बार बैंक कर्मचारी द्वारा पुकारने के
बाद भी नही आने से आरोपी की नजर पासबुक विड्राल पर पड़ा तब वह अपने योजना के अनुसार भीड़ का फायदा उठाकर सुरेश कुमार कुर्रे के पास बुक एवं विड्राल फार्म को जो प्रबंधक से पास हो चुका था मेरा है बोलकर उठा लिया एवं कैशियर काउण्टर मे जाकर पासबुक तथा विड्राल फार्म को अपना नाम सुरेश कुमार बताकर दे दिया। कैशियर द्वारा चेहरा से गमछा को उतारने बोलने पर गमछा उतारकर पसीना पोछने के बहाने मुंह को छुपाते रहा जिससे कैशियर धोखा खा गया और सहजता से 70,000 रूपया नगदी रकम आरोपी उमेश कुमार साहू को दे दिया। रकम व पासबुक मिलते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी द्वारा नाम बदलकर धोखाधड़ी कर बैंक से लिये गये नगदी रकम 70,000 रूपये मे से आरोपी के कब्जे से 67,000 रूपये एवं एक एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी को दिनांक 19.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना गुरूर प्रभारी श्री भानुप्रताव साव एवं चौकी प्रभारी कंवर श्री धरम भुआर्य,आर. 466 राजेन्द्र साहू का महत्वपूर्ण भुमिका रही है।
आरोपी का नाम :- उमेश कुमार साहू पिता तिलोकी साहू उम्र 32 साल साकिन ग्राम अरमरीखुर्द थाना जामगांव (आर)
जिला दुर्ग (छ.ग.)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here