भाजपा पिटे हुए मोहरो की फौज बन गयी है – वासम
बीजापुर
21/08/2022,,,,
भोपाल पटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
भोपालपटनम ::::: भारतीय जनता पार्टी भोपालपटनम के मण्डल अध्यक्ष वेंकट यालम द्वारा बीजापुर के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी पर लगाए गये आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है ।
मण्डल अध्यक्ष द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसकी मै कड़ी निंदा करता हूँ ।
उक्त बाते भोपालपटनम नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अरुण वासम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
वासम ने कहा कि वजूद बचाने का काम बसंत ताटी नहीं बल्कि वेंकट यालम कर रहे है सर्वविदित है कि बसंत ताटी का वजूद किसी से छुपा नहीं है तभी तो वे लगातार पंचायत चुनाव मे जीत हासिल कर रहे है ।
जनता का आशीर्वाद भी उन पर बना हुआ है वजूद कि तलाश तो वेंकट यालम को करनी चाहिए क्योंकि मण्डल अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए विगत दिनों संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव मे पंद्रह मे से एक भी पार्षद भाजपा का जिताना तो रही दूर की बात स्वयं भी वार्ड क्रमांक 01 से पार्षद पद का चुनाव बुरी तरह पराजित हुए ।
पार्षद अरुण वासम ने आगे कहा कि मंडल अध्यक्ष वेंकट यालम को दूसरों की वजूद की चिंता करने से पहले बेहतर होगा कि वे पहले अपना एवं अपनी पार्टी का वजूद बचाने का काम करें ।
अरुण वासम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीजापुर इकाई स्वयं पिटे हुए मोहरो की फौज है वेंकट यालम अपने आका को खुश करने के लिए बसंत ताटी पर अनर्गल आरोप लगाना बंद करे।