* छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के गृह ग्राम परसुली में 153 मानस मणी ,*श्री सीताराम कथावाचक एवं* *उद्घोषक कार्यशाला ग्राम* – परसुली,(गुरूर)में संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
45

* छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के गृह ग्राम परसुली में 153 मानस मणी ,*श्री सीताराम कथावाचक एवं* *उद्घोषक कार्यशाला ग्राम* – परसुली,(गुरूर)में संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

गुरुर:::::::::::::::::
30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत जी के गृह ग्राम परसुली में आयोजित इस मानस महोत्सव में 153 मानस मणी शामिल हुए ।श्री शारदा दास मानिकपुरी जी, श्री गंगाधर साहू जी जगतरा, श्री कुंज लाल साहू।हीरापुर, श्री गंभीर दास मानिकपुरी जी कंवर, डॉक्टर श्री त्रिभुवन लाल सोनकर जी सरस मानस परिवार बड़ेपारा परसुली डौंडीलोहारा बालोद,श्रीमती कोमिन गेडाम जी श्रद्धा महिला मानस मंडली पेरपार गुरूर बालोद,श्रीमती लिकेश्वरी देवदास जी श्रद्धा महिला मानस मंडली ओझागहन ,गुरूर , बालोद,श्री शैलेन्द्र चौहान जी राम संदेश मानस मंडली लोहड़ीपुर भंवरपुर बसना महासमुंद,श्री सुख सागर राठिया जी सागर मानस मंडली बरपाली घरघोड़ा तमनार रायगढ़,श्री नेहरू राठिया जी
राधाकृष्ण मानस मंडली रेंगालबरही रायगढ़,श्री योगेश कुमार चक्रधारी जी व्याख्याकार जय धरती माता मानस परिवार बोईरगांव घटारानी गरियाबंद ,
श्री बोधी राम साहू व्याख्याकार हरि ॐ मानस मंडली ग्राम माटरा धमधा दुर्ग, श्री हरि राम साहू माटरा धमधा,श्री लक्की सोनकर परसुली डौंडीलोहारा,श्री चंद्रशेखर सिंह राजपूत व्याख्याकार श्री रुद्रेश्वर मानस परिवार परसुली गुरूर बालोद,
श्रीमती सुनीता साहू जी श्रद्धा के फूल महिला मानस मंडली हाराडुला चारामा कांकेर उत्तर बस्तर,श्रीमती नूमीता साहू जी कोंडागांव उत्तर बस्तर कांकेर, श्री राम कुमार पटेल जी नया पारा सोरर व्याख्याकार जय मां सरस्वती मानस परिवार करहीभदर बालोद,श्री दिनेश्वर गंगबेर जी संरक्षक आदर्श मानस मंडली जेवरतला गुरूर बालोद,श्री फ़टकन दास महंत जी जय श्रीराम मानस मंडली टिमरलगा सारंगढ़,श्री भोज राम राठिया जी राधा कृष्ण मानस मंडली रेंगालबरही रायगढ़,श्री गोविंद कुमार चौहान जी श्री राधाकृष्ण मानस मंडली रेंगालबरही रायगढ़,श्री मोहन दास वैष्णव जी लोक सिंगार मानस परिवार , आमाकोनी सिमगा बलौदाबाजार,श्रीमती सत्यवती हरमुख जी ,जागृति संपूर्ण महिला मानस मंडली बड़े टेमरी धमधा दुर्ग,
श्री जगमोहन सिधार जी,साप्ताहिक सत्संग मानस परिवार कनकेवा सरायपाली महासमुंद,)श्री ओंकार सिन्हा जी श्री ओंकार मानस परिवार चरोटा ,भेंडरा कुरूद, धमतरी,श्री नितेश मानिकपुरी जी, श्री राम रसिया मानस परिवार भठेली ,भखारा ,धमतरी,
श्री द्वारिका प्रसाद सिन्हा जी भलेसर नयापारा महासमुंद, श्री गोवर्धन प्रसाद साहू जी ,लाफिनकला महासमुंद, श्री अशोक कुरपाल जी ,श्री सोहन लाल साहू जी एवं सभी सदस्यगण
तुलसी मानस परिवार कैंप 1 दल्लीराजहरा बालोद,
श्री हेम लाल साहू जी दल्ली राजहरा बालोद, विशेष वक्ता परम पूज्य
पंडित श्री अजय चतुर्वेदी जी (भगवताचार्य)डोटोपार गुरूर बालोद
प्रशिक्षक, श्री वेद प्रकाश वर्मा जी (व्याख्याकार )श्री राम रुचि मानस परिवार डोटोपार गुरूर बालोद प्रशिक्षक,श्री जितेंद्र सिंह राजपूत जी (निर्णायक व्याख्या पक्ष)सद्भावना मानस प्रचार समिति परसुली गुरूर बालोद प्रशिक्षक , श्री शारदा दास मानिकपुरी जी व्याख्याकार श्री राम भक्ति मानस परिवार करहीभदर बालोद,श्री अरुण कुमार साहू जी (प्राचार्य )स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद विशेष वक्ता,श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानस संगठन उद्घोषक प्रशिक्षक,श्री खेदु राम साहू जी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भठेली भखारा धमतरी,श्री हेमंत कुमार सिन्हा जी अंगारी बालोद, श्री वेद राम साहू जी व्याख्याता धौराभांठा दुर्ग प्रशिक्षक,
श्री विजय कुमार पटेल जी सहगांव डौंडीलोहारा बालोद,श्री मोतीराम देवाँगन जी सरपंच ग्राम पंचायत परसुली ,श्री झालेंद्र सिन्हा जी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत परसुली,श्री विवेकानंद साहू जी वरिष्ठ नागरिक परसुली ,श्री नरेश साहू जी जिला महामंत्री भाजपा बालोद,श्री संजय प्रकाश चौधरी जी वरिष्ठ समाजसेवी अरकार,श्री लखन लाल गुरुपंच जी वरिष्ठ समाज सेवी पलारी,श्री केदार देवांगन जी सभापति जिला पंचायत बालोद, श्री खेम लाल देवांगन जी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अरकार, श्री कपूर राम साहू जी वरिष्ठ नागरिक अरमरीखुर्द पाटन दुर्ग,श्री टुकेश्वर प्रसाद पाण्डेय जी पूर्व सरपंच कंवर ,
श्री आशीष साहू जी पूर्व सरपंच सनौद, श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू जी खोरदो जनपद सदस्य गुरूर, श्रीमती नुमिका साहू जी हाराडुला चारामा कांकेर,श्रीमती वेणु साहू जी ओझागहन गुरूर ,श्री चिंता हरण पटेल जी हरडुवा घुमका राजनांदगांव प्रशिक्षक,श्री महेश कुमार यादव जी शिव शक्ति मानस मंडली हड़गहन डौंडीलोहारा ,श्री दीनाराम चेलक जी पेंडरवानी गुरूर ,श्री तेज राम साहू परसुली ,श्री नेमसिंह कौशिक जी परसुली,श्री चुम्मन लाल साहू जी परसुली, श्री जयप्रकाश साहू जी जोरातराई धमतरी,श्री ठाकुर राम साहू जी परसुली,डॉक्टर राकेश अग्रवाल जी परसुली,श्रीमती सुशीला साहू जी जेवरतला ,श्री धनेश्वर साहू जी परसुली,श्री तेज राम साहू जी परसुली,श्री डिलेश्वर साहू जी परसुली
श्री टिकेश्वर साहू जी श्रीराम अनुराग मानस परिवार अरकार, श्री राम आदर्श मानस परिवार अरकार श्री मुकेश यादव जी , श्री मारुति नंदन केशरी मानस परिवार अरकार श्री भूषण साहू आगेसरा दुर्ग, श्री गुनु दास वैष्णव जी कनकबीरा रायगढ़,
श्री बंशीधर नायक तमनार रायगढ़,
श्री जागेंद्र कुमार साहू जी बोदल गुंडरदेही बालोद इत्यादि मानस पथिक शामिल हुए। इस आयोजन में शामिल सभी मानस पथिक को प्रशस्ति – पत्र,प्रतीक चिह्न, मेडल, श्रीराम नाम फेटा इत्यादि से सम्मानित किया गया। अलग अलग सत्र में मानस प्रतियोगिता, मानस सम्मेलन, अखंड रामायण के बारे में समझाया गया। सभी को कलम, पुस्तिका, निर्देशिका वितरित की गई। यह पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण था। शाम को प्रतिदिन भजन कीर्तन होते थे। रात्रि विश्राम के पूर्व छत्तीसगढ़ मानस संगठन की वार्षिक पत्रिका श्रीराम सेतु के नए अंक का संपादन भी किया गया। वहीं इच्छुक व्यक्तियों को संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई । सभी नए मानस मंडली को संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। वहीं पंजीकृत मंडलियों का शत प्रतिशत नवीनीकरण भी कराया जाएगा। निःशुल्क ऑनलाइन श्री सीताराम कथा व्याख्यान माला2024 – 25 ,इसी महीने से प्रारंभ किया जाएगा।इच्छुक व्यक्ति 251 रु सहयोग करके इसके प्रायोजक बन सकेंगे। जनवरी महीने में रायगढ़ जिले में राज्य संगठन एक बड़े आयोजन करने की योजना बना रहा है। जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। अन्य संगठन भी अब बहुत सक्रिय हो गए हैं और छत्तीसगढ़ मानस संगठन का अनुकरण कर रहे हैं जो कि समाज हित में है।धमतरी से आए मुख्य वक्ता श्री पाण्डेय जी ने कहा कि ,छत्तीसगढ़ मानस संगठन से प्रेरित होकर लोग ऑनलाइन मानस के कार्यक्रम कर रहे हैं जो समाज के लिए प्रेरणादाई है।

इस तरह सबके सहयोग से यह आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत परसुली, सद्भावना मानस प्रचार समिति परसुली के साथ ही स्थानीय मानस मंडली श्री रुद्रेश्वर मानस परिवार परसुली गुरूर के संत जनो का आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान रहा है।यह जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री दुखहरण साहू ने दी

*500 रु सहयोग राशि जमा कर 27 नवंबर 2024 तक आप भी जल्दी जुड़े।*🙏🏻🙏🏻🙏🏻

1)यह कार्यशाला पूर्णतः आवासीय है।कार्यशाला प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक संचालित होगा।सुबह 9 बजे स्वल्पाहार होगा।दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भोजन ।शाम 4 बजे चाय स्नेक्स।शाम 5 से 6 बजे स्वातंत्र भ्रमण।शाम 6 से 8 बजे तक श्रीराम सेतु पत्रिका संपादन,सभी जिलों के लिए चुनाव पर चर्चा एवं नियुक्तियां होगी।
2) स्वल्पाहार,भोजन रुकने की व्यवस्था की जाएगी।गर्म कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री साथ लेकर आएं।दवाई इत्यादि लेकर आएं।
3)सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न, प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।आप सभी किसी एक प्रसंग पर 25 मिनट तक व्याख्यान माला या उद्घोषणा की तैयारी करके आयेंगे। प्रसंग से पहले से अवगत करा दें। उद्घोषक गण किसी मंडली को मंचन कराने और फिर संक्षिप्त समीक्षा कर विदाई देने की तैयारी करें।
4)केवल 40 लोगों को ही अवसर दिया जाएगा अतः जल्दी करें। पड़ौसी धमतरी और दुर्ग और मेजबान बालोद जिले से एक साथ 8 या 10 लोगों की सूची अंतिम दिन 27 नवंबर को आ सकता है वहां के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
5)महिलाओं के लिए अलग से रुकने की व्यवस्था होगी।जिनका पंजीयन कार्यशाला के लिए हो रहा है ,केवल वही लोग रहेंगे।इसके लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ,शुल्क जमा कर आप उसमें जुड़ सकते हैं।
6)अलग-अलग जिलों से 7 विद्वान मानस मनीषी आपको संबोधित करेंगे।इस क्रम में बहुत से विद्वानों से सहमति ली जा चुकी है।आपके मन में किसी प्रसंग को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो समूह में जुड़ते ही प्रश्न भी भेज दें।
7)भाग लेने वाले अपना छत्तीसगढ़ मानस संगठन में पंजीयन नंबर व सर्टिफिकेट के लिए पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो भी व्हाट्सएप करें।अपना फोन नंबर व पूर्ण पता भी लिखें।
8)कार्यशाला 30 नवंबर शनिवार एवं 1 दिसंबर रविवार को आयोजित होगा।इसके लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बन गया है वहां जरूर जुड़े।प्रमाण – पत्र के क्या नाम अंकित करना है वह भी लिखें।
9)शुल्क जमा होने पर ही जगह सुरक्षित माना जाएगा।आप ऐसे लोगों को भी कार्यशाला में जोड़ सकते हैं जो हमारे संगठन से पंजीकृत नहीं हैं।
10)शुल्क 9479084215 में पे फोन गूगल पे,पे टी एम, गूगल बिजनेश से भी भेज सकते हैं। बार कोड ग्रुप में शेयर किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here