*पांच सूत्रीय मांगो को लेकर हो सकता है चक्का जाम। जिसमें राजनितिक दल एवं समस्त व्यापारी संघ परिवाहन संघ का पूर्ण समर्थन। आर, एल, कुलदीप की रिपोट:-*

0
32

*पांच सूत्रीय मांगो को लेकर हो सकता है चक्का जाम। जिसमें राजनितिक दल एवं समस्त व्यापारी संघ परिवाहन संघ का पूर्ण समर्थन। आर, एल, कुलदीप की रिपोट:-*

 

बालोद/दल्लीराजहरा:-

राजहरा परिवहन संघ के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के पांचवे दिन तक बी एस पी प्रबंधन के अनदेखी के चलते उनकी मांगों का सार्थक हल ना होने पर पूर्व में घोषित 25 नवम्बर सोमवार को दल्लीराजहरा तथा महामाया के समस्त उत्पादन चक्काजाम कर ठप्प किए जाने को लेकर राजहरा परिवहन संघ ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है संघ के सैकड़ों सदस्य उक्त चक्काजाम में उपस्थित होंगे साथ ही व्यापारी संघ ,अनाज किराना व्यापारी संघ ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स दल्लीराजहरा इकाई ,सहित अन्य राजनैतिक दलों ने भी समर्थन किया है

इस दरम्यान होने वाली किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर पूर्ण जवाबदारी बी एस पी प्रबंधन की होने की लिखित आवेदन पूर्व में देने की बात कही

 

,राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों ब सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजहरा माइंस कार्यालय के समीप 20 नवंबर से कर रहे है किंतु शासन प्रशासन व बी एस पी प्रबंधन धरना प्रदर्शन के पांच दिनों में धरना स्थल पर कोई सुधि लेने नही पहुंचा जिससे लगता है की शासन प्रशासन ब बी एस पी प्रबंधन शांतिपूर्ण आंदोलन को नजर अंदाज कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन होने पर ही हमारी बातो को सुनेंगे

 

इसके पूर्व कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग के शनिवार 23 नवंबर को दल्लीराजहरा प्रवास के दरम्यान बी एस पी गेस्ट हाउस में राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की जिसमे सांसद भोजराज नाग ने उनकी मांगों को इस्पात मंत्री ,पर्यावरण मंत्री एवं खान मंत्री से मिलकर अवगत कराते हुए समस्या का निदान हेतु प्रयास करने की बात कही थी ,इस दरम्यान पवन साहू अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद ,राकेश दिवेदी अध्यक्ष भाजपा दल्लीराजहरा मंडल उपस्थित थे,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here