* सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे के नेतृत्व में सभी समाज का बैठक सम्पन्न हुआ, निम्न बिन्दु को लेकर चर्चा हुआ *,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर::::::::::::::::आज दिनांक 17 अगस्त दिन शनिवार को जगदलपुर के सतनाम भवन में सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे के नेतृत्व में सभी समाज का बैठक सम्पन्न हुआ, जब कुछ निम्न बिन्दु पे कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुआ है ।
21 अगस्त को भारत बंद को लेकर सभी अनुसूचित जाति के समाज के लोग एकजूट कर होकर धरमपुरा में 12 बजे से पहुंचकर सर्व अनुसूचित जाति समाज के बेनर में रैली निकाली जायेंगी एवं अनुसूचित जन जाति के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष गंगाराम नाग एवं सभी आदिवासी समाज मिलकर भारत बंद को लेकर रैली एक साथ निकाली जाएगी फैसला लिया गया है ।
बस्तर जिला के ग्रामीण से भी एवं ब्लाकों से भी समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में सामिल में होंगे जिसके लिए ब्लाक पदाधिकारीगण सहित समाज के ब्लाक मुखिया अपने अपने में समाज बैठक कर 21 अगस्त को भारत बंद बस्तर बंद का हिस्सा बन सके ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,परिसंघ जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े, सह सचिव प्रदीप भारती सर्व अ जा जाति,परिसंघ उपाध्यक्ष महेश्वर बघेल सतनामी समाज के भंडारी राजू कोशले,महारा समाज के संभागीय अध्यक्ष श्यामू कश्यप,नवल नाग, विनय सोना,गणेश नागवंशी,अभिजीत प्रताप सिंह,सीता राम नेताम,राजू बघेल,रामधर नाग,पदम नाग,कन्हैया सोना आदि समाज के लोग मौजूद रहे ।