मनीष कौशिक मोहला
मोहला :–मोहला मानपुर अं0चौकी में तैनात भारत तिब्बीत सीमा पुलिस(आई०टी०बी०पी०) स्थाानीय जनता को हर संभव मानवीय सहयोग हेतु तत्पबर रहती है इसी क्रम में मानपुर में आपात परिस्थितियों में परालझरी गांव के महेश कुमार के लिए रक्तपदान किया गया, वर्तमान में मरीज की स्थिति बेहतर हुई है आई0टी0बी0पी0 मुख्यालय मानपुर, छत्तीससगढ में एक स्थानीय महिला जो परालझरी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी की रहने वाली हैं, उनके द्वारा अपने पति के लिए रक्त दान हेतु सहायता मांगी गई I बीमार पुरूष की उम्र लगभग 28 वर्ष है व्यक्ति मानपुर के नर्सिंग होम में एनीमिया बीमारी के कारण एडमिट था जिनको बी पोजीटिव रक्त की अति आवश्यकता थी सेनानी, 27वीं बटालियन आई0टी0बी0पी0 द्वारा तुरन्त संज्ञान में लेकर 02 जवानों को रक्तएदान हेतु स्थानीय प्राईवेट नर्सिंग होम के लिए भेजा गया I चिकित्सतकों की सलाह पर 02 यूनिट रक्त की आवश्याकता बतायी गई जिस पर 27वीं वाहिनी आई0टी0बी0पी0 के जवानों आशीष राज खनेरा तथा पीयूष सिंह बिष्टा द्वारा स्वेरच्छाग से 02 यूनिट रक्तदान किया गया नर्सिंग होम के स्टाफ एवं रोगी के रिश्तेरदारों के द्वारा आई0टी0बी0पी0 का इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया आई0टी0बी0पी0 इस क्षेत्र में जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए कत संकल्पित है और कई अवसरों पर सिविक एक्शआन कार्यक्रमों का Hkh आयोजन करती रहती है I