* साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 102 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

0
68


*
साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 102 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

जिला बालोद की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

पुुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ,दुर्ग श्री बद्री नारायण मीणा के आदेश पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के निर्दश न एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री राजश बागडे व एसडीओपी बालोद श्री प्रतीक चर्तुवेदी के पर्यवेक्षण व सायबर सेल प्रभारी श्री दिलेष्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 102 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

* पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 102 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।
* कुल 102 नग मोबाईल कीमती 11,87,300 रूपये लगभग।

* पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 437 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है सुपु़र्द बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनो में कार्य किया जा रहा हैं।

* बालोद पुलिस के हाथो खोये मोबाईल पाकर प्रसन्न हुए लोग पुलिस विभाग का किया धन्यवाद ज्ञापित।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी वन प्लस, सैमसंग,नोकिया, विवो,ओप्पो, रियलमी एन्ड्रायड फोन को ट्रेस कर दीगर राज्य बिहार, हैदराबाद, उडिसा एवं अन्य जिलों कोरिया , दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,महासमुंद से उसे रिकवर किया गया। जिसमं 102 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 18.08.2022 को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 102 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 335 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका है।

गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।

गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक विवेक शाही , आरक्षक मिथलेश यादव ,आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाश दुबे ,महिला आरक्षक अनिता साहू ,आरक्षक गुलजारी साहू , आरक्षक योगेश गेडाम का सराहनीय भूमिका रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here