*न्योता भोज में जन्मदिन मना कर वृक्षारोपण किया * ,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
59

*न्योता भोज में जन्मदिन मना कर वृक्षारोपण किया *
,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::: जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 शहीद बुधराम राणा नगर वार्ड के प्राथमिक शाला पनारा पारा में के जी महेश बाबू के जन्मदिन मे उपलक्ष में नेवताभोज का आयोजन शुक्रवार के किया गया था ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश बाबू द्वारा पनीर मटर की सब्जी दाल चावल पापड़ सलाद एवं मीठा में खीर की व्यवस्था कराई गई थी।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी बच्चों के साथ श्री क महेश बाबू के जन्मदिन का केक कटिंग सेलिब्रेशन किया गया किया गया सभी बच्चों को केक एवं चॉकलेट वितरण कर सभी बच्चों एवं उपस्थित सभी मेहमानों को नेवता भोज कराया गया इसके पश्चात ‌खंड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवागन एवं पार्षद नन्द किशोर राना पार्षद संजय गुप्ता के द्वारा पर्यावरण के बारे में आवश्यक जानकारी एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत स्कूल के प्रांगण में दो पेड़ बच्चों के साथ लगाया गया गया और 5-5 बच्चों को एक-एक पेड़ की देखरेख की जिम्मेदारी देकर पौधों को सुरक्षित रखने के लिए कहा।

इस दौरना प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी डालेद्र देवांगन जी वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद नंदकिशोर राणा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद संजय रिवानी के जी महेश्वर राजेंद्र विश्वकर्मा जितेंद्र देवांगन रामधर राणा विश्वासराव तोगर मुकेश रेड्डी सुशांत तिर्की संतोष तारकी रज्जाक अली हाशमी साला स्टाफ रूपधार सममरथश्रीमती अनुसूईया लहरी प्रधान अध्यापक बोलना कृष्ण राव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here