बिग ब्रेकिंग : बड़ा सड़क हादसा 5 युवकों की मौके पर मौत,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,
जगदलपुर :::::::
19 अगस्त 2022 जगदलपुर ::::::-छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर राष्ट्रीय राज मार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे आज भी सुबह 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत होगई वहीं एक की युवक की मौत डिमरापाल अस्पताल मे उपचार के दौरान हो गई
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर राजधानी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रैवलर्स बस क्रमांक CG 07 E 9922 और टाटा नेकसोंन CG 17 KW 6490 का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई
वहीजानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवकों को कार की बॉडी को गैस कटर से काट कर निकालने का काम कर रही है आज जन्माष्टमी का दिन है और यह पांचो युवक किसी काम से रायपुर की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा ठेकामेठा मोड़ पर हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई
मृतकों का नाम दिनेश सेठिया गौतम गाईंन दोनों निवासी मारकेल, सचिन सेठिया नगरनार,अभिशेख सेठिया न्यामुण्डा जगदलपुर,साकिब खान छिंदगड जिला सुकमा पांचो युवक की उम्र 24, से 25 वर्ष थी
आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।