मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—जिला मुख्यालय मोहला के गोंडवाना भवन में एक दिवसिय जनप्रतिनिधि जन संवाद का आयोजन एकता परिषद ईकाई मोहला द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और 15 गांव की वनाधिकार कमेटी के 45 सदस्यों ने भी भाग लिया आयोजन समिति कि ओर से जिला संयोजक मोहम्मद खान ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि सरकार कि ओर से बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें पुरे देश में बड़े अभीयान के रूप प्रचार प्रसार के माध्यम से सफल भी बनाया गया परन्तु वनाधिकार कानून 2006 से लागू होने के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई फलस्वरूप आज भी बहुत सारे गांव के लोग व्यक्तिगत और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार से वन्चित है जिस पर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों कि भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है ध्यान केंद्रित कराया गया ।बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भन्डारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आचार संहिता समाप्त होते ही जितने भी प्रकरण लम्बीत और जिनकी आजिविका उसी भूमि पर निर्भर है ऐसे लोगों को चिन्हित कर व्यक्तिगत और सामुदायिक अधिकार दिलाने में हर सम्भव प्रयास करेंगे । बैठक जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ईन्दरासन पीस्दा मंडल अध्यक्ष श्री रतन तारम श्री मीरजा नूर बेग सरपंच जक्के हेमलाल दर्रो आदि सामील रहे !