कांकेर लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा केशकाल के सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्र में झांकरी में तीन पोलिंग बूथ का शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ वोटिंग के समय लोगों में उत्साह दिखा *****,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
440

RKभारतNEWS (हर खबर पर नजर ) राजमन नाग कोंण्डागांव

कांकेर, लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत केशकाल विधानसभा के संवेदनशील सीमावर्ती मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ संपन्न
कोण्डागांव जिला केशकाल विधानसभा के संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुबह से ही लोग पहुंचे मतदान केंद्र ,
झाकरी मतदान केंद्र पर लोगों में दिखा उत्साह सीमावर्ती क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र झांकरी में सुबह से ही कतारे लग गयी थी जिसका परिणाम है कि 3:00 लक समाप्त हुआ जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से तीन पोलिंग बूथ को एक ही स्थान झांकरी में मतदान कराया गया जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 249 झांकरी मैं कुल मतदाता 648 पुरुष 305 महिला 343 है जिसमें से 406 , 82% मतदान हुआ वही पोलिंग बूथ क्रमांक243 भोंगापाल में कुल मतदाता 601 पुरुष 293 महिला 308 है जिसमें 494, 84% मतदान हुआ, पोलिंग बूथ क्रमांक 248 कसाई फरसगांव में कुल मतदाता 648 पुरुष 305 महिला 343 है जिसमें 476, 73% का मतदान हुआ
मतदान में अधिक संख्या महिलाओं ज्यादा रही
सभी मतदाताओं को मतदाता सहायता काउंटर पेड़ के नीचे बनाकर सभी को बीएलओ द्वारा मदद किया जा रहा था इतनी गर्मी के बावजूद भी सभी मतदाता पैदल एवं ट्रैक्टर के माध्यम से आकर एक महापर्व के रूप में मतदान किया गया महिला एवं युवा वर्ग में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here