*गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में अष्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ* *अखण्ड गायत्री मंत्र जाप से शक्ति संवर्धन की सामूहिक प्रार्थना की गई*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण की रिपोर्ट*,,,,,

0
23

*गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में अष्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ*
*अखण्ड गायत्री मंत्र जाप से शक्ति संवर्धन की सामूहिक प्रार्थना की गई*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण की रिपोर्ट*,,,,,

बीजापुर ::::::::::::::::अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के विचार क्रांति अभियान के अंतर्गत सप्तसूत्रीय आंदोलन को गति देने के लिए नगर बीजापुर के हृदय स्थल में स्थापित गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर का अष्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ ।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस श्रमदान के साथ में कलश स्थापना किया गया और साथ ही सुंदरकांड रामायण पाठ एवं श्रवण किया गया ।

द्वितीय दिवस 12 घंटे का गायत्री मंत्र अखंड जाप सामूहिक साधना की गई साथ ही संध्या बेला पर दिव्य दीपयज्ञ एवं गायत्री चालीसा के माध्यम से गुरु के संदेश को बताया गया ।

इस अवसर पर स्थानीय कवियों ने युग निर्माणी कवि सम्मेलन के माध्यम से युग प्रेरक कई कविताओं और गीतों से अपनी बात रखी।

अंतिम दिवस में सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा पर विशेष गुरु पूजन किया गया और गर्भगृह में स्थापित सद्ज्ञान की अधिष्ठात्री माता गायत्री , शक्ति स्वरूपा दुर्गा एवं ज्ञान की देवी माता सरस्वती का विशेष पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

सभी की मंगल कामना की प्रार्थना के साथ में कार्यक्रम का विधि विधान के साथ में पूजा अर्चना संपन्न हुआ।

एक कुंडीय गायत्री यज्ञ में सभी देवी देवताओं को आह्वान कर उन्हें श्रद्धा भाव से आहुतियां समर्पित की गई तत्पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण कर आए हुए श्रद्धालुओं ने माता से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस पूरे आयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख प्रबन्ध ट्रस्टी शंकर कुडियम, वरिष्ठ परिजन एवं सहायक देवालय व्यवस्थापक श्री रामयश विश्वकर्मा, जिला समन्वयक विजय बहादुर राजभर, व्यवस्थापक जयपाल सिंह राजपूत, कोष लेखा प्रभारी के.धर्मदास ,प्रज्ञा मंडल उपाध्यक्ष नागैया झाड़ी, सहायक प्रबन्ध ट्रस्टी बीरा राजबाबू ट्रस्टी संतोष अग्गीवार, के.भरत, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुक्मणी झाड़ी , ट्रस्टी खेमन यादव, मोहिनी साहू ,अर्चना सिंह के साथ युवा भाई दुर्गेश साहू ,अर्जुन वेको,हरीश राजभर ,मनीष राजभर, अच्छे लाल कुशवाहा, रामकिशोर विश्वकर्मा, जगमोहन,आदि सैकड़ो की संख्या में नगर के श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here