*पुजारी पारा,कलगपुरी का एक दिवसीय वार्षिक देव मेला 24 फरवरी को*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल :::::::::::::::::19 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पुजारीपारा, कलंगपुरी का एकदिवसीय मेला 24 फरवरी को ग्राम पंचायत कलंगपुरी में एक दिवसीय वार्षिक देव मेला का आयोजन 24 फरवरी से किया जाएगा ग्राम पटेल उजियार राम आंचला , गांव का गायता मयाराम आंचल, कोटवर कमलेश नाग ने बताया मेले में आसपास के ग्रामीण, महिला पुरुष बच्चे व्यापारी युवक युवती देवी देवता गायता पटेल शामिल होंगे।
रात्रि में सांस्कृतिक लोक कला मंच तोर मया के बंधना कलारतराई एवं बंजारी जिला धमतरी एल्बम
कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी ।
यह जानकारी अनित सलाम ,पुनीत उसेण्डी
एवं गौतम नरेटी ने दी है।