भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गांव चलो घर चलो अभियान के तहत विशेष बैठक ग्राम पंचायत मोदे बेड़मा में रखी की गई थी

0
46

**गांव चलो घर चलो अभियान के विशेष बैठक***

RKभारतNEWS( हर खबर पर नजर )राजमन नाग फरसगांव

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत मोदे बेड़मा में संपन्न हुई आगामी लोक सभा चुनाव को मते नजर में विशेष बैठक आहुति की गई थी जिसमें गांव चलो घर चलो अभियान के तहत चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई इस बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी श्री प्रवीण सिंह बदेशा ,जिला महामंत्री श्री तरुण साना ,विधानसभा विस्तारक श्री संतोष कौशिक, मंडल अध्यक्ष श्री हेमचंद देवांगन श्री गोरखनाथ बघेल ,निर्मल नाग, जुगधर मरापी , परमेश्वर सेठिया, दिनेश नाग,सुखदेव सोरी, एवं शक्ति केंद्र और पोलिंग बूथ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here