ग्राम पंचायत पलना मे विकासखंड स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
409

RK भारतnews … 01राजमन नाग फरसगांव /कोण्डागांव
,,

फरसगाांव,,..,, ग्राम पंचायत पलना में फरसगांव विकासखंड स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन इस खेल में 50 संकुल के अंतर्गत आने वाले 16 जोन के 2000 से अधिक छात्र छात्राओं सहित 300 शिक्षक शिक्षिकाओं आए हुए थे इस समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस एवं वर्तमान विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी को स्वागत मांदरी नृत्य के साथ किया गया तत्पश्चात सीधे मैदान में माध्यमिक वर्ग बालक कबड्डी का अतिथियों का उपस्थिति में फाइनल मैच खिलाया गया वही मंचासीन होने के बाद स्वागत कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा जंगल का रखवाला आदिवासी! जिंदा दो सांपों के द्वारा प्रस्तुत किया गया
टेकाम अपने उद्बोधन में कहा इस चित्र में नजर अंदाज करने की वजह से पिछड़ा हुआ है सदियों से पिछड़ा हुआ नहीं अगर सर्दियों से पिछड़ा क्षेत्र रहता तो सम्राट अशोक इस रास्ते से नहीं जाते हमारा बुडा़ देव चिंगनार में नहीं रहता और इस रास्ते पर हमारा डोडा मुदिया भोंगापाल में नहीं रहता लेकिन जाने अनजाने में इस क्षेत्र को पीछे कर दिया गया अगर नजर अभी भी बदला जाए यहां सबसे सेंटर वाली जगह है !
वही बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा बच्चों को भी देश प्रेमी का भावना बहुत जरूरी बच्चों में देश के सीमाओं की सुरक्षा का ध्यान होना चाहिए बच्चों में राम रहीम का पहचान होना चाहिए कई बच्चे बड़े होनहार से जीते हुए हैं कई लोग जितने से रहे हुए हैं कई लोग आने वाले दिनों में न केवल फरसगांव ब्लॉक के बल्कि पूरी छत्तीसगढ़ राज्य को कबड्डी और खो खो दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धा में प्रतिनिधित्व भी करने वाले हैं क्योंकि मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्कूल ही सबसे संघर्ष होती है
वही झड़ीराम सलाम ने क्षेत्र के समस्याओं को विधायक महोदय के सामने रखा फूल पुलिया रोड सड़क जैसी प्रधानमंत्री सड़क में जोड़ने की बातें कहीं और सबसे बड़ी समस्या किसनो की जो 7 पंचायत में से 300 किसनो की पंजीकृत हो चुका है यहां से 30 किलोमीटर दूर बड़ेडोंगर और कोन्गण ले जाना पड़ता है इससे किसानों को बड़ी दिक्कत होती है इस समस्या को भी विधायक के सामने रखा और क्षेत्र में बालिका छात्रावास का भी सुविधा होनी चाहिए इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रही श्रीमती शामली सलाम सरपंच ग्राम पंचायत पलना विशेष अतिथि सुखलाल मरकाम शिक्षा समिति सभापति एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री गणेश दुग्गा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गणेश जायसवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री विजय लांगड़े नेता प्रतिपक्ष फरसगांव श्री प्रवीण सिंह बदेशा श्री तरुण साना श्री आकाश मेहता श्री प्रशांत पत्र श्री हेमचंद देवांगन श्री जयलाल नाग श्रीमती रमाय दुग्गा श्री चंपालाल पांडे श्री हितेश साहूू श्री सुदेश मरकाम श्री  तुलसी साहू श्री अजय मरापी भानू राम नाग परमेश्वर सेठिया सुकलू कोमरा रामसाय नाग लेहरू नेताम मैनू करँगा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here