दुर्गुकोंडल 6 अगस्त 2022 दुर्गूकोंदल ब्लॉक के सर्कल कोंडे मे आदिवासी छात्रा युवा संगठन का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष सुनील आँचला , उपाध्यक्ष दुर्गेश्वरी जुर्री और रामकुमार जाड़े सचिव नागेश धनेलिया सहा सचिव जगदीश पूड़ो मीडिया प्रभारी देवसिंह आचला कोषाध्यक्ष नमिता पूड़ो संगठन मंत्री फुलाशो आचला कलिता ढोहलालिया ,मोनिका नरेटी राकेश्वरि गावड़े को सर्व समति से मनोनीत किया गया गठन के समय प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के अध्यक्ष कुबेर दर्रो ,सर्कल अध्यक्ष शंकर पोटाई ,गोण्डवाना, समाज के उपाध्धक्ष प्रेम पुडो, आदिवासी युवा छात्र संघ ब्लॉक दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष मानसू आँचला, सचिव टीकेश्वर नरेटी तथा कोंडे सर्कल के छात्र छात्राएं तथा आसपास गांव के गायता पटेल एवं गांव के ग्रामवासी तथा विशेष रूप से कोइलीबेड़ा ब्लॉक के छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश नुरूटी सचिव संगीता दुग्गा तथा गीता दुग्गा सोमा नुरूटी विनोद कुमेटी निखलेश नाग लक्ष्मण मंडावी ललित उसेंडी आदि उपस्थित थे ।