*सोनादाई में शक्ति दिवस पर्व धूमधाम सें मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
37

*सोनादाई में शक्ति दिवस पर्व धूमधाम सें मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

लोहत्तर::::::::: गढ़ लोहत्तर के मुख्यालय सोनादाई में शक्ति दिवस पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माँ दंतेश्वरी के छायाचित्र में पूजा अर्चना के 18 गढ़ अध्यक्ष परमेश्वर दीवान और 32 गढ़ अध्यक्ष बिदेसिंह देहारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और समाज की रीति रिवाजो के बारे में समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा बताया गया और सामाजिक कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मन्नु दिवान द्वारा युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे आने को कहा गया और पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक ने शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों में जोर देते हुए शिक्षा आज की स्थिति में बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षा के साथ साथ समाज को भी युवाओ को समय देने के लिए कहा गया, इस दौरान पूर्व गढ़ अध्यक्ष मेहत्तर दीवान जी, प्यारे लाल दीवान, देवलाल देहारी, सगनू दीवान, रामलाल दीवान, किशोर देहारी, बिसाहू चूरपाल सहित सगाजान उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here