* फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों मे सुशांसन दिवस मनाया गया,,लेम्स उरंदाबेडा़ मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की छायचित्र में फूल चंदन हार फहना कर पूजा अर्चना कर किसान भाईयों को 2 वर्ष धान बोनस ओर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
*राजमन नाग फरसगांव/कोण्डागांव की रिपोर्ट*
फरसगांव… फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों मे सुशांसन दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत उरंदाबेडा़ मे तथा लेम्स उरंदाबेडा़ मे बड़ी धूमधाम से से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की छायचित्र में फूल चंदन हार फहना कर पूजा अर्चना करने की पश्चात प्रसाद वितरण कर किसान भाई का 2 वर्ष बोनस धान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया सभी लोगों को आज के दिन के लिए विशेष चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमचंद देवांगन निर्मल नाग सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारगांव फूलोभाई नाग सरपंच शंकर लाल शार्दुल उपसरपंच ग्राम पंचायत उरंदाबेड़ा जुगधर मरापी सरपंच मोदेबेडड़मा लेंम्स प्रबंधक चंद्र कुमार परमेश्वर सेठिया देवेंद्र सेठिया गोवर्धन जैन चंद्रभान जैन हरिराम जैन बाल सिंह नाग डमरू राम जैन चमरा राम जैन चारू जैन एवं ग्राम पंचायत के सभी पंचगढ़ लेंम्स उरंदाबेडा़ के सभी कर्मचारी एंव किसान भाई उपस्थित रहे