*चोवेंद्र साहू आम आदमी पार्टी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी घोषित*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*गुरुर/बालोद:::::::स्थानीय गुरुर निवासी *श्री चोवेंद्र कुमार साहू* संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 से आम आदमी पार्टी से अधिकृत विधायक प्रत्याशी घोषित किए गए हैं ।
श्री चोवेंद्र कुमार साहू पर आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मूहर लगा दिया है।
देखना होगा कि क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के ईमानदार और साफ सुथरा व्यक्ति को अपना नेता चुनता है जो दिल्ली और पंजाब में शासन कर रही है या कांग्रेस बीजेपी को बटन दबाकर पुनरावृति कर विधानसभा भेजना पसंद करता है ।
बेहद सहज,सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी चोवेंद्र साहू की प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा गुरूर और बालोद में हुई।
शिक्षण अवधि के दौरान ही थल सेवा में उनका चयन हो गया फल स्वरुप वे अपनी अधूरी पढ़ाई छोड़कर सेना में नौकरी करना ही उपयुक्त समझा कोरोना अवधि में फौजी की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली प्रदेश के कार्यों से प्रेरित होकर तथा समाज सेवा करने के जुनून में कुछ साल पहले ही क्षेत्र की जनता के मध्य समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास किया है ।
इस दौरान श्री साहू ने क्षेत्र में गत कुछ वर्षों से सैन्य प्रशिक्षण शिविर लगाकर क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवक यूवतियों को सेना में जाने के लिए प्रशिक्षित करने एक खूबसूरत प्रयास किया हैं,ताकि यहां के नौजवान जल सेना, थल सेना, और वायु सेना मैं जाकर अपना कैरियर सुनिश्चित कर अपना, अपने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके ।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही अनेक युवक युवतियां वर्तमान में भी अग्निवीर और वायु सैनिक के रूप में अपनी सेवा कर क्षेत्र व समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं तथा वे सभी सैन्य प्रशिक्षक श्री साहू को अपना आइकॉन मानते हैं, जिसकी वजह से वे आज सेना में नौकरी पाने में सफल हो सके ।
श्री चोवेंद्र साहू ने कहा – क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस बीजेपी से मुक्त होकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने अपनी मानसिकता बन चुकी है क्योंकि महंगाई के साथ कांग्रेस बीजेपी की झूठी घोषणाओं से क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है ।
श्री चोवेंद्र साहू गुरुर निवासी श्री के.मुरारी दास जी के ज्येष्ठ सुपुत्र है ।
उनके प्रत्याशी बनाए जाने से उनके पारिवारिक जनों और आम आदमी पार्टी में खुशियां व्याप्त है ।