* घर घुसकर युवती पर जानलेवा हमला की बड़ी साजिश, सुपारी किलिंग जैसा , मामले में पुलिस को मिला सुराग* *,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
75

* घर घुसकर युवती पर जानलेवा हमला की बड़ी साजिश, सुपारी किलिंग जैसा , मामले में पुलिस को मिला सुराग*
*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

घरघोड़ा::::::::: थाना क्षेत्र के वार्ड 4 में कुछ दिनों पूर्व एक युवती पर धारदार हथियार से वॉर करने की घटना सामने आई थी , जो वार्ड 3 के पूर्व पार्षद की रिश्तेदार है, पर जानलेवा हमला किया गया था ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस पूरी घटना क्रम पर नजर बनाए हुए थी ।

घरघोड़ा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए रात भर पुलिस की धरपकड़ चलती रही , वही पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़कर घरघोड़ा थाना ले आई है और पूछताछ जारी है ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी पुलिस मामले को लेकर बहुत जल्दी खुलासा कर सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here