*गुंडरदेही विधान सभा का प्रबल दावेदार राजेश साहू*,,,,,,,,,,,,,,,, *आर, एल ,कुलदीप की रिपोर्ट *

0
69

*गुंडरदेही विधान सभा का प्रबल दावेदार राजेश साहू*,,,,,,,,,,,,,,,, *आर, एल ,कुलदीप की रिपोर्ट *

बालोद ::::::::जिला के तीनो विधान सभा क्षेत्र में गुंडरदेही विधान सभा की राजनीति सरगर्म व उतार चढ़ाव की राजनीति देखने मिल रही है बीते वर्षो से खेरथा विधान सभा के नाम में प्यारे लाल बेलचंदन,प्रतिमा चंद्राकर दिग्गज ने यहां अपना परचम लहराया व भाजपा के भेद को राजेन्द्र राय के बाद कुंवर सिंह निषाद ने तोड़ा व अपना सिक्का जमाया पर इस बार दावेदार बहुत है पर जनपद सदस्य राजेश साहू ने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत अपने बेहतरीन दूर दृष्टि सोच से क्षेत्र में वह कर दिखाया की ग्रामीण व जिले वासियों में उनके कार्य की चर्चा होने लगी यात्री प्रतीक्षालय को उन्होंने छत्तीसगढ़ का रोल माडल बनवाया व भरदा टटेंगा का जलाशय व बिंदेश्वरी पार्क का बेहतरीन रुपरेखा तैयार कर एक नये किर्तीमान रच दिया व इस क्षेत्र व गांव के लोगों के जुबान पर राजेश साहू के कार्य की भुरी भुरी प्रशंसा होने लगी व राजनीतिक गलियारों में राजेश साहू युवा नेता का उभरता चेहरा बनकर लोकप्रिय हो गया क्षेत्र के जनता उनको विधायक के रुप में देखने लगी व अभी हाल में जिला में संकल्प शिविर के आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आगमन अर्जुन्दा में हुआ जहां क्षेत्र के हजारों की तदाद में युवा,बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं की भीड़ अर्जुन्दा पहुंची व राजेश साहू के नाम के नारों से गुंज उठा,,,भीड़ राजेश साहू के इतने कायल थे की भीड़ मुख्यमंत्री के आगमन के हेलीपेड तक जा पहुंची ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here