*डीआरयूसीसी की बैठक में ,विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र वासियों की समस्या को, जल्द निराकरण हेतु सौपा माग पत्र….*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*
*धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने डी आर एम को सौपा माग पत्र *
रायपुर::::::::::: धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के बैठक में शामिल होकर क्षेत्र वासियों को समस्या को देखते हुए डीआरएम संजीव कुमार को माग पत्र सौंपा जिसमे प्रमुख माग सिलयारी में सभी ट्रेनों का स्टापेज बनाया जाए,
रेलवे स्टेशन में चाय नाश्ता स्टॉल एवं उचित लाइट व्यवस्था की जाए सिलयारी अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द से प्रारंभ किया जाएं ग्राम मांढर, गिरौद, टोर एवं बरबंदा में अंडरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द करायें। सडडू उरकुरा मार्ग को पुनः प्रारम्भ किया जाए
टेकारी खार से उरकुरा फाटक बंद हैं उसे पुनः चालू किया जाए MST पास धारको को पूर्व की भांति व्यवस्था का लाभ दिया जाये सभी रेलवे स्टेशनों में पेयजल की व्यवस्था कराएं साथ ही विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने से हो रही समस्याओं का उचित निराकरण करें।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगों को रखते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने हेतु मांग पत्र सौंपा और कहां की यह क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत आवश्यक विषय हैं जिन्हें तत्काल कार्य करने हेतु निर्देशित करें जिससे हजारों यात्रियों एवं आमजन लाभान्वित होंगे।