*जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अमिता उईके ने भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव के लिए पेश की दावेदारी*,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
100

*जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अमिता उईके ने भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव के लिए पेश की दावेदारी*,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोनदल:::::::::::: 23 अगस्त 2023 वर्तमान में दूसरे बार की जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अमिता उईके के द्वारा भानु प्रतापपुर विधानसभा से विधायक की दावेदारी की गई है जो की पूर्व में युवा कांग्रेस के मुख्य पदों पर रही है पूर्व में लोकसभा महासचिव, प्रदेश सचिव एवं महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष की संगठन के पदों पर रहकर संगठन की सेवा दी गई है साथ-साथ वर्तमान में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्यवक के पद पर है जो की दुर्गकोनदल क्षेत्र से जिला पंचायत की दूसरी बार की सदस्य है और भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षैत्र से मजबूत दावेदार माने जा रही है और संगठन मौका दे तो जरुर संगठन में निरंतर क्षेत्र का सेवा करना चाहते हैं, एवं क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भी मांग की है की योग्य उम्मीदवार को मौका जरूर मिलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here