*मेरी माटी मेरा देश” “हर घर तिरगा” अभियान 212 वीं वाहिनी ने ,ग्रामीणो के साथ बड़े जोश एंव धुम -धाम के साथ मनाया*,,,,,,,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
सुकमा::::::::::::::आज दिनांक 14/08/2023 को 212 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाडेण्ट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश में मेरी माटी मेरा देश” “हर घर तिरगा” अभियान मुख्यालय येटापाका के ग्राम बजुगुप्पा के ग्रामीणो के साथ बड़े जोश एंव धुम -धाम के साथ मनाया गया।
212 वीं वाहिनी के सभी समवायो (पैडागुडम से डब्बामार्का तक ) में भी उक्त कार्यक्रम धुम धाम के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणो सहित कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के बच्चो ने भाग लिया।
इस अवसर पर 212 वी वाहिनी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के श्री गजेन्द्र बहादुर सिहं द्वितीय कमान अधिकारी, श्री दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी एंव श्री सुनिल खींची उप-कमाडेण्ट सहित येटापाका संरपच श्री कारम वेंकटश्वेर लु सहित बडी संख्या में ग्रामिणो ने भाग लिया ।
इस अवसर पर शहिदो को सलामी दि गई. वृक्षारोपण किया गया एंव “मेरी माटी मेरा देश” “हर घर तिरगा” अभियान के बारे में बताया गया।
इस कार्याक्रम के पश्चात ग्रामीणों एंव बच्चों सहित उपस्थित सभी को मिठाई वितरण किया गया।