*कृषि केन्द्रों मे रायपुर की टीम ने की जांच*
*एक्सपायरी दवाओं को जब्त कर कार्रवाई जारी*,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,/जिले में स्थित बीज, खाद एवं कीटनाशक प्रतिष्ठानों की जाँच की जा रही है, इस परिपेक्ष्य में संचालनालय कृषि रायपुर से श्री संतराम पैकरा, सहायक संचालक कृषि के मार्गदर्शन मे जिला स्तरीय निरीक्षण दल से श्री उग्रेश कुमार देवांगन सहायक संचालक कृषि (कार्यालयीन), श्री चुनेन्द्र प्रकाश देवांगन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, भोपालपटनम एवं श्री मरकेला श्रीनिवास, निरीक्षक, कार्यालय उप संचालक कृषि, बीजापुर के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाँच की गई मोपालपटनम के अन्तर्गत गुरला कृषि केन्द्र, दन्तेश्वरी कृषि केन्द्र एवं लेम्पस, भोपालपटम, लक्ष्मी मर्केटिंग एवं कृषि केन्द्र, बालाजी कृषि केन्द्र, मददेड का निरीक्षण किया गया, जाँच मे रिकार्ड का सही तरीके से संधारण नही किये जाने के कारण नोटिस दिया गया, बीजापुर स्थित बटोही कृषि केन्द्र में एक्सपायरी कीटनाशक बिक्री हेतु रखे जाने के कारण जब्त कर विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। लक्ष्मी मर्केटिंग एवं कृषि केन्द्र और बालाजी कृषि केन्द्र मदेदड में उर्वरक भण्डारण रिकार्ड का संधारण सही नहीं होने के कारण चिकय पर प्रतिबन्ध लगाया है।