*अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के समर्थन में, जोगी कांग्रेस मुंह में काला पट्टी बांधकर करेगा पैदल मार्च*,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
कवर्धा:::::::: पिछ्ले कई दिनों से हड़ताल में बैठे अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के समर्थन में जोगी कांग्रेस पैदल मार्च करने जा रही है यह जानकारी अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा ज़िला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दीया है, बता दें की जनता कांग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा अपना समर्थन दिया था एवम अपने उद्बोधन में श्री जोगी जी द्वारा कहा गया था की उनकी सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमितकरण करने वाली मांग को पूरा करने करेंगे, उसी कड़ी में जोगी कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के पक्ष में लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है, अपनें प्रेस विज्ञप्ति में आगे अश्वनी यदु ने कहा की हमारी शासन से बस एक ही माँग है की अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किए गए वादे के अनुसार सभी संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाये, ये दुर्भाग्य है की हमारें छत्तीसगढ़ के यूवा कर्मचारी अपनी मांगों के लिये पिछले कई दिनों से बारिश के मौसम में हड़ताल में बैठे हैं, आज महंगाई के युग में अनियमित संविदा एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को जो मान दे तनख्वाह दीया जा रहा है ओ ऊंट के मुंह में जीरा जैसे कहावत को चरितार्थ करता है, अपनी जान को जोखिम में डालकर ये सभी कर्मचारी अपनी जवाबदारी का निर्वहन करते हैं, इनका पूरा परिवार लगभग इनके तनख्वाह पर ही आश्रित रहती है दीवाली पर मिठाई तो छोड़िये इनका हर माह दिवालिया निकला रहता है, दुर्घटना मे कई साथियों ने अपनी जान गवाई अनुकंपा नियुक्ति तो छोड़िये उनका परिवार आज किस हाल में है ये पूछने वाला भी नहीं है ओ तो धन्य है इनका महासंघ जो खुद ही चंदा इकठ्ठा कर सूख दुःख में एक दूसरे का सहारा बनते हैं हमारी मांग है की हमारे साथियों द्वारा की जा रही मांग को तत्काल पूरा किया जाए उनकी मांग पुरी करने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के आदेशानुसार कवर्धा ज़िला के समस्त विंग द्वारा 27/07/23 दीन गुरुवार दोपहर 2 बजे मुंह में काला पट्टी बांधकर सिग्नल चौक से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करेगी और सरकार से तत्काल मांगे पुरी करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगी ।