*26 जून को बुथ चले हम कार्यक्रम है ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आंचला* ,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
69

*26 जून को बुथ चले हम कार्यक्रम है ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आंचला* ,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आंचला ने बताया है कि 2023आप सभी सम्मानित कांग्रेसीय पदाधिकारीयों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 जून 2023 दिन – सोमवार को बुथ चले हम कार्यक्रम के तहत हर बुथ में 21 पदाधिकारीयों के साथ अपने बुथ को कैसे मजबूत करे के सम्बन्ध में बैठक करना है ।

सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं बुथ प्रभारी अपने अपने क्षेत्र की बुथो में बैठक करे क्योंकि हमारे ब्लांक पर्यवेक्षक आदरणीय श्रीमती अमिता उयके और आदरणीय श्री हुमन मरकाम जी हर बुथ में जायेंगे ।

हमारे विधानसभा भानुप्रतापपुर प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदरणीय श्री मोहन मरकाम जी हमारे ब्लांक के किसी भी बुथ में उपस्थित हो सकते हैं ।

कांग्रेसीय पदाधिकारीय जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी,बुथ प्रभारी, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल,Nsui एवं समस्त पदाधिकारीयों से विनम्र निवेदन है कि आप अपना समय निर्धारित कर 26 जून को अनिवार्य रुप से हर बुथ में बैठक कर फोटो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में भेजने की कष्ट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here