21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, हर घर आंगन योग थींम को बढ़ावा देने प्रोत्साहन के लिए, उन्मुक्त खेल मैदान में मनाया जाएगा*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
53

* 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, हर घर आंगन योग थींम को बढ़ावा देने प्रोत्साहन के लिए, उन्मुक्त खेल मैदान में मनाया जाएगा*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंदल:::::::::: आयुष मंत्रालय भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग जिला कांकेर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल द्वारा उन्मुत्त खेल मैदान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रातः6 बजे से 8 बजे के बीच मनाया जाएगा जिस का थीम है हर घर आंगन योग इस थींम को बढ़ावा देने या प्रोत्साहन के लिए योग शिक्षक संजय वस्त्रकार खंड प्रमुख पतंजलि योग समिति दुर्गुकोंदल,अध्यक्ष काँकेर योगासन स्पोर्ट्स असोसीएसन जिला काँकेर,सदस्य अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन उपस्थित रहेंगे।

बीएसएफ 178 वी बटालियन में शंकर दास नागवंश सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराएंगे,इनके अतिरिक्त योग शिक्षको के सहयोग से अन्य स्थान पर योगाभ्यास कराए जाएंगे।

आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग को लेकर के आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में माननीय विधायक महोदया श्रीमति सावित्री मंडावी के मुख्य अतिथि में ” हर घर आंगन योग” सामंजस्य एवं शांति के लिए योग की थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं178 बटालियन बी.एस.एफ सी.ओ. बी. कोदापाखा के संयुक्त तत्वधान में कार्यक्रम प्रचार प्रसार व पूर्व तैयारी उत्साह पूर्वक किया जा रहा है।

आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा में योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल,
बरहेली में रंजीता करसलिया व हाटकोंदल में ईश्वर साहू पांच दिवसीय योग शिविर का संचालन करेंगे।

सभी योग साधक योग अभ्यासक्रम के उपरांत हम अपने जीवन में आनंद उत्साह और ऊर्जा का संचार होते देख पाएंगे।

आप सभी की उपस्थिति इस कार्यक्रम को गौरवान्वित करेगी।

हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आप सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

सरोज महिलांगे मुख्यकार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंदल ने आव्हान किया है कि योग प्रोटोकॉल में शामिल होकर खण्ड स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनायें, क्योकि शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है ।

अतः योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करते हुए अपने तन मन को स्वास्थ्य प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here