*भोपालपटनम के सप्ताहिक बाजार में खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर हुआ संपन्न*,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,संचालक आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बीजापुर डॉ अरविंद मरावी के कुशल मार्गदर्शन तथा शिविर प्रभारी डॉ. एल एन पटेल के अगुवाई में 11जून 2023 दिन रविवार को आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से लोगों का निशुल्क उपचार परामर्श एवं औषधी वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष कुमारी रिंकी कोर्राम एवं वार्ड पार्षद कुमार सपना काटरेवला द्वारा भगवान धनवंतरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया।शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग वात रोग चर्म रोग रोग एवं अन्य बीमारियाँ का इलाज किया गया शिविर में लाभान्वितो की संख्या 363 था। शिविर में भोपालपटनम के समस्त आयुष चिकित्सक फार्मासिस्ट तथा औषधालय सेवको का सराहनीय योगदान रहा।