भैरमगढ़ में संभाग स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन ,,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
62

भैरमगढ़ में संभाग स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन ,,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

विजेता और उपविजेता टीमों को विधायक विक्रम मंडावी ने किया पुरस्कृत

21 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में संभाग के 64 टीमों ने लिया था हिस्सा, जगदलपुर की सनराइज़र ने जीता फाइनल मैच

बीजापुर
भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित विधायक कप 2023 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार रात को हो गया है फाइनल मैच का लुत्फ़ उठाने भैरमगढ़ नगर सहित जिले के तमाम क्रिकेट प्रेमी पहुँचे थे। मैदान दर्शकों से भरा हुआ था। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी की ओर से 1,11,000 रूपये व कप और दितीय पुरस्कार नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुखमती माँझी की ओर से 51,000 रुपए व कप के अलावा भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब की ओर से कई अन्य आकर्षक ईनाम इस प्रतियोगिता में रखे गए थे। यह प्रतियोगिता 21 दिनों तक चला और इस रात्रिक़ालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया था। आरसीबी भैरमगढ़ और सन राइजर जगदलपुर की टीम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँची थी। सोमवार रात हुए फाइनल मुक़ाबले का टॉस विधायक विक्रम मंडावी ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी भैरमगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी जिसके जवाब में सनराइजर जगदलपुर की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 65 रन बनाकर मैच और पहला ईनाम अपने नाम कर लिया।
विधायक विक्रम मंडावी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता में भाग लिए सभी 64 टीमों के खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विक्रम मंडावी ने कहा कि “खेल एक दूसरे को जोड़ता है हार व जीत से निराश न होते हुए बेहत्तर खेल के प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए” विक्रम मंडावी ने यह भी कहा की आने वाले समय में आवापल्ली और भोपालपटनम में भी रात्रिक़ालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इस सफलता पूर्वक आयोजन के लिए विधायक विक्रम मंडावी ने भैरमगढ़ नगरवासियों एवं भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, छ.ग. कृषक कल्याण बोर्ड से सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, छ. ग. युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, छ.ग. बीज़ आयोग के सदस्य इम्तियाज़ ख़ान, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, सांसद प्रतिनिधि आर वेणुगोपाल राव, नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती माँझी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद अध्यक्ष बीजापुर बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष भैरमगढ़ सहदेव नेगी, पीसीसी सदस्य व ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, प्रवीण उद्दे, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग व जितेंद्र हेमला, सांसद प्रतिनिधि सीता राम माँझी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनधर नाग, महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष गीता कमल, सरस्वती मंडल, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान, राजेश गुप्ता, अभिषेक सिंह, बलराम कोरसा, युवा कांग्रेस के एजाज़ सिद्दीक़ी, कामेश मोरला, अंकित सिंह, जगदेव यादव, किरण नाग, हैप्पी सिंह, हितेश कपूर और सुरेश नाग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, नगरवासी एवं ग्रामीण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here