विधायक विक्रम मंडावी इफ्तार की दावत में हुए शामिल
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
विक्रम मंडावी ने रोज़दारों के साथ क्षेत्र की अमन-चैन और खुशहाली की दुआ माँगी
बीजापुर,,,
रमज़ान के पाक महीने में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी गुरुवार को बीजापुर के जामा मस्जिद में इफ़्तार की दावत में शामिल हुए और रोज़दारों के साथ क्षेत्र में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इफ़्तार की दावत में पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि आपसी भाईचारा और प्रेम हमारे देश की पहचान है। हम सभी को एक दूसरे के मजहब का सम्मान करना चाहिए। विधायक ने कहा कि कुछ लोग देश के भाईचारा और आपसी प्रेम को बिगाड़ने के काम में लगे हुए है। बता दें कि इन दिनों मुस्लिमों का पाक महीना रमज़ान चल रहा हैं। इस पवित्र महीने में मुस्लिम महीनेभर का रोज़ा नमाज कर अपने रब की इबादत करते हैं। गुरुवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोजा इफ्तार की दावत में शरीक हुए। इस अवसर विधायक विक्रम मंडावी के अलावा जिलापंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, एवं बीजापुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर इम्तियाज़ ख़ान, पूर्व सदर मकबूल खान, अब्दुल सलाम खान, पूर्व सेकेट्री अय्यूब खान, वरिष्ठ पत्रकार याकूब खान, साबीर खान, कारी हाफिज अली, मुख्तार खान, खजांची इदरीश खान, हाफिज हारून, रमजान खान, मुन्नवर खान, इमरान खान सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए