जंगली सुअर के शिकार में लिप्त दो सपडाए, भेजे गए जेल,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर::::::::::: इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बफर इलाके में जंगली सुअर शिकार करने वालों पर आईटीआर ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जेल भेज दिया है।
आईटीआर से देर शाम मिली जानकारी में बताया गया की उपनिदेशक आईटीआर धमशील गणवीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 फरवरी को आग बुझाने के दौरान टीम को दो व्यक्तियों द्वारा दो सायकलो में जंगल के और से आते दिखे थे।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारियो द्वारा पूछताछ में संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी ली गई ,जिसमे जंगली सुअर का शिकार किया गया , जिसकी अनुमानित वजन 45 किलो के लगाभग पाया गया।
पूछताछ में पता चला की उनके द्वारा फंदा जाल लगाकर जंगली सुअर का शिकार कर उसके अंगों को काट कर बेचने ले जा रहे थे।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विजय मड़े, उमेश मड़े पिता मुतैया निवासी गिलगिचा बताया।
इस दौरान उन दोनों युवकों के पास से कुल्हाड़ी, चाकू, बोरी, झोला और सायकल बरामद किया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मद्देड अजय कावरे ने पत्रिका को बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 50/51, 52 की धारा के तहत कार्रवाई कर 1 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उन्हे जेल भेजा दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर शंकर सिंह यादव, मनीष तेलाम, अन्नपूर्णा सपके, सन्नु पूनेम, हरीश मांझी बीट अधिकारी मौजूद थे।