गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें -कलेक्टर,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
कलेक्टर ने ली जिला निर्माण समिति की समीक्षा बैठक
बीजापुर ,,,,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला निर्माण समिति की समीक्षा बैठक लेते हुऐ निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदारों को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं गुणवतायुक्त निर्माण कराने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए निर्माण कार्यों के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष अद्योसंरचना, फिनीशिंग वर्क को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने को कहा, जिला मुख्यालय में निर्माणधीन पुस्तकालय, कुटरू में मिनी स्टैडियम, गारमेंट फैक्ट्री सहित विभिन्न निर्माणधीन भवन, अद्योसंरचना निर्माण के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने एवं शासन के निर्देशानुसार गौठानों में गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट से शासकीय भवनों की पोताई कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित निर्माण एजेंसी, इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।