कलेक्टर एवं एसपी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक ली,,,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर 14 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले के सभी राजनीतिक दल प्रमुखों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है जिसके संदर्भ कलेक्टर एवं एसपी ने सभी दल प्रमुखों को राजनीतिक आयोजन अंदरुनी क्षेत्रों में भ्रमण, रैली, सभा के कार्यक्रम की पूर्व सूचना देने का आग्रह किया ताकि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जा सके। बीजापुर संवेदनशील जिला होने के कारण राजनीतिक दल के प्रमुख एवं कार्यकर्ता नक्सली हिंसा के शिकार होते है, और निशाने पर रहते है। एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था प्रदाय करेगा किन्तु एक दिवस पूर्व सूचना देेवे और पुलिस द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना को भी जनप्रनिधि गंभीरता से लेते हुए आपसी सहयोग और सामंजस्य बनाकर गतिविधियां करे ताकि किसी प्रकार की जनहानि अथवा दुर्घटना को रोका जा सके। कलेक्टर श्री कटारा ने सभी दलो को सुरक्षित रहकर कार्यक्रम एवं गतिविधियां करने का आग्रह किया। इस दौरान सभी दलो के प्रतिनिधि पुलिस और राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तहसलीदार उपस्थि थे।