आदिवासी कंवर समाज का सामाजिक भूमि पूजन संपन्न, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
72

आदिवासी कंवर समाज का सामाजिक भूमि पूजन संपन्न,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

पुरखा देव की पारंपरिक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया

बीजापुर । बीजापुर के वार्ड क्रमांक 7 शांति नगर में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कंवर समाज को आबंटित भूमि का पूजन किया। भूमि आवंटन और भवन के लिए भूमि पूजन से कंवर समाज ने प्रदेश के मुखिया और क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कंवर समाज प्रमुखों ने बताया की छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के प्रथम आगमन पर समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए भवन व भूमि की मांग की थी। उन्होंने कम दर पर भूमि उपलब्ध कराने का वादा किया था जिसके बाद प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी। प्रदेश के मुखिया के द्वितीय प्रवास पर उन्होंने स्वयं 15 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दी।
कंवर समाज के प्रमुखों ने बताया की 14 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने कंवर समाज के पारंपरिक पुरखा देव पूजन के साथ भूमि का पूजन किया। इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा की सामाजिक भवन निर्माण किसी भी तरह की कमी नही आयेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया की और जरूरत पड़ने पर और मदद की जाएगी जिससे सभी सगा बंधुओं में हर्ष व्याप्त है। सभी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पुरुषोत्तम सल्लूर सहित कंवर समाज प्रमुख कमलेश पैंकरा, जितेंद्र चंद्रवंशी, राजेंद्र कंवर, ओमप्रकाश कंवर, योगेश कपूर, विनय पैंकरा, महेश कंवर तथा महिला प्रकोष्ठ की साधना पैंकरा एवं भातरा समाज और पद्मशाली समाज प्रमुख मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here