*कोसरिया गांडा समाज ने मनाया बसंत महोत्सव छात्र छात्राओं का किया सम्मान,, * *आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
84

*कोसरिया गांडा समाज ने मनाया बसंत महोत्सव छात्र छात्राओं का किया सम्मान,, *

*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

भानुप्रतापपुर::::::: गंधर्व सामाजिक भवन मैं बसंत महोत्सव, भवन लोकार्पण, सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम का* *आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया दीप प्रज्वलित किया गया। पिछले सत्र में कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण किए हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया व सामुदायिक भवन लोकार्पण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कराठी भानुप्रतापपुर परीक्षेत्र अध्यक्ष श्री रवि कुलदीप विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर नगर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी नगर पंचायत भानूप्रतापपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेतन मरकाम, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, पार्षद विजय धामेचा, छत्तीसगढ़ कोसरिया गांडा गंधर्व समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष* *श्रीमती अनुसुईया सोनवानी गांडा गंधर्व समाज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र बेसरे, गांडा समाज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुंदर दास कुलदीप कोसरिया गांडा समाज प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री रामाधार दुग्गा कराठी परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या टाडिया जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांकेर श्रीमती लिलेश्वरी टंडिया साल्हे परिक्षेत्र से देवराज बघेल बॉसला परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री संतलाल बघेल हाटकर्रा परिक्षेत्र क्षेत्र अध्यक्ष श्री पुन्नूलाल लोहले श्री नारद चाल की ब्लॉक इकाई कोसरिया गांडा समाज भानुप्रतापपुर कार्यक्रम दो काल खंडों में किया गया प्रथम कालखंड में विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष* *कांकेर को गांडा बाजे के साथ स्वागत किया गया जिन्होंने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित किया गया व समाज का झंडा फहराया उसके पश्चात समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो पूर्व में एक लाख की राशि की घोषणा है उसे आगामी महीने से समाज को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।विशिष्ट अतिथि श्री चेतन मरकाम ने समाज को एकता के सूत्र को बांधे रखने की बातें कहीं दूसरे कालखंड में गाजे-बाजे के साथ श्रीमती सावित्री मंडावी व उनके *पूरे टीम का स्वागत किया गया है जिनके द्वारा सामाजिक भवन का लोकार्पण किया गया व उनके द्वारा कराठी परीक्षेत्र समाज के लिए तीन लाख की राशि स्टेज मंच बनाने के लिए घोषणा की गई व समाज की हर जरूरत को पूरी करने की बात कही गई।*
*कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रविप्रकाश लोहसिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम मैं श्री नरेंद्र बेसरे व रविप्रकाश लोहसिंह द्वारा ऐसा समा बांधा कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व सामाजिक जन तालियां बजाने लगे* *कोसरिया गांडा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को आगे लाने की जरूरत है वह समाज में महिलाओं को हमेशा सम्मान देना* *चाहिए। व सामाजिक* *जागरूकता की बात कही गई।कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुलदीप, हॉटकोंदल परिक्षेत्र से मनोज टांडिया, प्रदीप बघेल,श्रवण टांडिया, राममूर्ति बघेल, एफआर भगत, गोकरन टांडिया, अरिहंत पुरामें,मनोज टांडिया, सुखचंद चालकी, अजय कुलदीप, संजय कुलदीप, कमलेश सोनवानी, विजय टांडिया, कौशल्या नाग,हेमंत नाग, तारा कुलदीप,* *रामदुलारी कुलदीप, नारायण बघेल, बलीराम कुलदीप, सहदेव चालकी, मनराखन टांडिया, महेंद्र टांडिया, विनोद कुलदीप, सुमन बघेल,दीपक चालकी, गिरवर कुलदीप, छोटू कुलदीप,* *प्रीतमदास कुलदीप,मोहन कुलदीप,सरस्वती बघेल, मोंटू टांडिया, प्रीति कुलदीप,अमृत कुलदीप, केशव बघेल, अनिल नाग, गोलू सोनवानी, यशवंत टांडिया, फूलचंद कचलाम, संतलाल चालकी कृष्णा चालकी आदि कोसरिया गांडा गंधर्व समाज के सदस्य थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here