*बस्तर के अंतिम छोर भोपालपटनम में पहुचे चेंबर अध्यक्ष मनीष शर्मा का हुआ भव्य स्वागत*,,,,,,,,,,,,,,,* भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
*बस्तर चेम्बर आफ कामर्स का काफिला पहुंचा भोपालपटनम, व्यापारी हित मे और भी मजबूती से, कार्य करने रखा मिलान समारोह*
बीजापुर,भोपालपटनम:::::::बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज जगदलपुर के अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित चेंबर के पदाधिकारी का ज़ोरदार स्वागत किया।
चेम्बर के अध्यक्ष मनीष शर्मा बनने के बाद पहली बार शनिवार को भोपालपटनम दौरा रहा। व्यापारियों हित मे और भी मजबूती से कार्य करने व्यापारी भाइयो से मुलाकात की।
स्थानीय व्यापारियों ने तिमेड़ में मिलन समारोह रखा जिसमे नगर के सभी व्यापारी मौजूद रहे।
बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री विमल बोथरा ने व्यापारियों की समस्या सुनी और उन्हें अस्वस्थ भी किया।
इस मौके पर श्रीधर मद्दी, मंत्री कोमल महावर, कोषाध्यक्ष विक्की राव, ईश्वर सोनी उपाध्यक्ष, राजू गांधी, मो, इरशाद खान, मौजूद रहे।
बस्तर चेम्बर का संगठन और भी मजबूती से व्यापारियों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए चेम्बर का काफिला दौरा कर रहा है। इस दौरे में नए व्यापारियों को जोड़ने पुराने व्यापारियों की सदस्यता रिनिवल करने का भी कार्य किया जा रहा है।
भोपालपटनम व्यापारी संघ के अध्यक्ष जी, प्रेमकुमार ने स्थानीय समस्याओं को बताया और नए सदस्यों को भी जोड़ा। इस कार्यक्रम में भोपालपटनम व्यापारी संघ से तेजनारायण सिंह, जी मुरलीधर, बी. विश्वनाथ, जन्नम अनिल, रियाज़ खान, पी आंनद, योगेश गुज्ज़ा, जसवंत कुमार, व अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचलन मिन्हाज अहमद ने किया।