दो दिवसीय वार्षिक मावली मेला में छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम का आयोजन हुआ,,,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
74

वार्षिक मावली मेला भोंगापाल


RKभारतNEWS कोडागांव जिला के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र सीमावर्ती ग्राम भोंगापाल में वार्षिक दो दिवसीय मावली मेला का आयोजन हुआ इस मेल में अगल-बगल के ग्रामों द्वारा लोग एवं देवताओं ने एक पर्व की तरह मनाई जाती है इस मेल में बड़ी धूमधाम से देवताओं ने नाचते झूमते दिखे एवं अंगद देवता भी बहुत खेलते नजर आई,और इस मेला के उपलक्ष में हर वर्ष की बातें रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम लोक लहर प्रेरणा संस्था द्वारा लोगों को रात भर हंसाता गुदगुदाते हुए 6:00 तक आयोजन हुआ इस गांव में ऐसी वार्षिक मेला के उपलक्ष में 10 से 15 साल तक लगातार रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ प्रोग्राम का आयोजन होते आ रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा गांव के माताएं बच्चों एवं मेहमान लोगों के लिए साल में एक बार प्रोग्राम आयोजन कराया जाता है इस आयोजन को सफल के लिए ना कोई पंड होता है ना कोई पंचायत से सहयोग मिलता है यह केवल गांव के प्रत्येक घर से चंदा के माध्यम से किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here