RKभारतNEWS, हर खबर पर नजर, राजमन नाग कोंण्डागांव
केशकाल विकासखंड अंतर्गत बहीगांव में शुक्रवार को भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया
वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा अन्य पार्टियों से 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया
इस दौरान कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुई वन मंत्री केदार कश्यप ने गंभीर आरोप लगाए केदर कश्यप ने कांग्रेस की तुलना आतंकी संगठनों से करते हुए उनके कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल बताया
केदार कश्यप ने कहा पूर्व सीएम भूपेश बघेल कहते हैं कि जमीनी स्तर पर हमारे कार्यकर्ता स्लीपर सेल का काम कर रहे हैं किधर ने कहा कि स्लीपर सेल तो आतंकवादी संगठन में होते हैं इसका मतलब है कि कांग्रेस की कार्यकर्ता आतंकवादी संगठन के लोग हैं यह हो भी सकता है क्योंकि जो पार्टी अफजल गुरु को जी कह सकते हैं उसके लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा सकती है, कश्मीर को भारत से अलग करने वाले अलगाववादी संगठनों का साथ दे सकती है तो वह पार्टी आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल को कांग्रेस का कार्यकर्ता भी बन सकती है इसलिए ऐसे आतंकवादी भ्रष्टाचारियों के तत्वों को छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से उकाड़ फेंकना है,
इतना ही नहीं केदर ने कहा, अपने कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशियों की घोषणा न करने पर कांग्रेस को खुली चुनौती दी है की अगर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी चाहे तो बस्तर या कांकेर लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उन्हें भी यहां हर का ही सामना करना पड़ेगा
जिसमें , बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव, सांसद मोहन मांडवी विधायक नीलकंठ टेकाम, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग सहित पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, पूर्व जिला अध्यक्ष ,संतोष कटारिया, प्रवीण सिंह बदेशा, राजेंद्र नेताम, जिला महामंत्री तरुण साना,आकाश मेहता, युवा मोर्चा प्रशांत पात्र ,अंजोरी राम नेताम संगीता पोयम , रजिया खान ,अनीता नेताम एवं चारों मंडल के मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता गड़ उपस्थित थे