*23 जनवरी को होगा ग्राम सभा का आयोजन*
*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
बीजापुर ::::::::::छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 मे ग्राम सभा का प्रत्येक तीन माह मे कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है जिसके तहत 23 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी जिसमें ग्राम सभा की पूर्व बैठक मे पारित संकल्पो के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों में विगत तिमाही के आय व्यय की समीक्षा, पिछले छमाही मे विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य ,नाम ,प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों मे रोजगार गारंटी योजना मे ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा ग्राम गौठानो के प्रबंधन एवं संचालन ,सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा,गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे मे चर्चा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन, जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए पंचायत द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितो के नामो का वाचन,जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन,से संबंधित प्रकरणों के लंबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रो की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा एवं उससे निपटने चिकित्सकीय की जानकारी, ग्राम पंचायत विकास योजना( जीडीपी)वित्तीय वर्ष 2023-24 का निर्माण हेतु पूर्व वर्ष की आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकता तय करते हुए कार्य योजना की रुप रेखा तैयार करना, राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा।
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार)नियम 2022 का प्रत्येक ग्राम मे वाचन एवं व्यापक प्रचार प्रसार छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार)नियम 2022 की नियम 7 के तहत प्रत्येक ग्राम सभा मे ग्राम सभा अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने, ग्राम सभा में पेसा नियम 19 एवं 20 के तहत संसाधन योजना. एवं प्रबंधन समिति ( आरपीएमसी)तथा शांति एवं न्याय समिति का गठन एवं सदस्यों के चयन पर विचार, ग्राम सभा में पेसा नियम 23( 1.2)के तहत प्रस्ताव पास कर सरपंच एवं सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्राम सभा कोष के नाम से निकटतम कोर बैंकिंग सुविधायुक्त राष्ट्रीयकृत बैंक मे खाता खुलवाने की कार्रवाई, पेसा नियम 2022 के कंडिका 24 एवं 25 के प्रावधानों के अंतर्गत मानव संसाधनो एवं स्थानीय संस्थाओं के समीक्षा ,पेसा नियम 2022 के अंतर्गत लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों के नीलामी पर चर्चा सहित कलेक्टर ,जिला पंचायत, जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत, द्वारा स्थानीय आवश्यकता को धान मे रखते हुए विषय वस्तु को ग्राम सभा के एजेंडे मे सम्मिलित किया जा सकेगा जिसके अन्तर्गत देवगुड़ी, मातागुड़ी,ग्रामीण ,सार्वजनिक स्थल का विकास एवं संवर्धन संबंधी प्रस्ताव, वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा की लंबित आवेदनो के निराकरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनान्तर्गत ग्राम के बैगा, गुनिया,पेरमा, गायता, पुजारी जैसे व्यक्तियों का चिन्हांकन, कर एंट्री एवं सत्यापन, ग्राम पंचायत बजट अनुमान वर्ष 2023-24 के अनुमानों पर विचार एवं अनुमोदन, तंबाकू के सेवन से होने वाली दुष्प्रभावो तथा सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के क्रियान्वयन ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा ततसंबंध मे जारी दिशानिर्देश पर चर्चा एवं जागरूकता),स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) योजना अंतर्गत सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत शौचालय की पूर्णता पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण)अंतर्गत अपूर्ण निर्माण कार्य की पूर्णता पर चर्चा की जाएगी।